Amitabh Bachchan जब शूटिंग के दौरान इस एक्टर की वजह से हो गए थे घायल, घोषित कर दिया गया था क्लीनिकली डेड

Amitabh Bachchan के साथ 26 जुलाई 1982 को हुए हादसे को अबतक कोई भुला नहीं पाया है। ये हादसा ​उनके साथ कुली के सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ था।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 02:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 02:01 PM (IST)
Amitabh Bachchan जब शूटिंग के दौरान इस एक्टर की वजह से हो गए थे घायल, घोषित कर दिया गया था क्लीनिकली डेड
Amitabh Bachchan जब शूटिंग के दौरान इस एक्टर की वजह से हो गए थे घायल, घोषित कर दिया गया था क्लीनिकली डेड

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस महामरी से जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी भी उनका इलाज वहीं चल रहा है। इससे पहले भी कई बार उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। लेकिन 26 जुलाई, 1982 को उनके साथ हुए हादसे को अबतक कोई भुला नहीं पाया है। ये हादसा ​उनके साथ 'कुली' के सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Antelope Canyon / Las Vegas

A post shared by Puneet Issar (@impuneetissar) on Oct 21, 2019 at 10:53am PDT

दरअसल, एक फिल्म के एक लड़ाई के सीन के दौरान बिग बी चोटिल हो गए थे। उनकी फाइट फिल्म के विलेन पुनीत इस्सर संग फिल्माए जा रहा था। तभी पुनीत को अमिताभ संग लड़ाई लड़नी थी। लेकिन दुर्भाग्यवश लड़ाई के इस सीन में अमिताभ को इतनी चोट लगी थी कि वो कई दिन तक अस्पताल में भर्ती थे और उनकी कई सर्जरी हुई थीं। यहां तक कि​ बिग बी को क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Effy Masks - Style and Safety ! I use them, so should you ! @effy.in ! #effy #effymasak #style #safety #safetyfirst #coronasafety #coronavirus #corona #covid19 #quarantine #quarantinelife #lockdown #lockdown2020 #lockdownlife #masks @deepaliissar @siddhantissar19

A post shared by Puneet Issar (@impuneetissar) on Jun 1, 2020 at 5:58am PDT

हाल ही में पुनती इस्सर ने एक इंटरव्यू में इस हादसे को याद करते हुए पुनती इस्सर ने बताया कि हादस के बाद जहां लोगों का बर्ताव मेरे लिए काफी बदल गया था। वहीं अमिताभ बच्चन मेरे प्रति काफी दयालु थे। जब वह बिग बी से मिलने अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने बड़े ही गर्मजोशी से मिले। उन्होंने कहा कि जब उनकी वजह से विनोद खन्ना चोटिल हुए थे तो उन्हें इस बात का अहसास है कि पुनती को इस वक्त कैसा महसूस हो रहा होगा।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Dont let this lockdown kill the artist within you...never end your quest to learn or express your self. . Learn acting Online With Puneet Issar

A post shared by Puneet Issar (@impuneetissar) on May 26, 2020 at 10:40pm PDT

पुनीत इस्सर ने बताया कि 'कुली' के हादसे को बाद उनके हाथ से 7-8 फिल्में निकल गई थीं। वहीं पुनीत ने बतायाए 'पहले उन्हें 'महाभारत' भीम के रोल के लिए बुलाया गया था लेकिन बाद में मुझे दुर्योधन का रोल मिला। मैंने दुर्योधन का डायलॉग बोला और मुझे रोल मिल गया।'
chat bot
आपका साथी