Corona Warriors को समर्पित 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के गाने 'देस मेरे देस' का नया वर्जन रिलीज, देखें Video

Tribute to Corona Warriors यह गाना कोरोना संकट के समय भारतीयों को समर्पित है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 07:02 PM (IST)
Corona Warriors को समर्पित 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के गाने 'देस मेरे देस' का नया वर्जन रिलीज, देखें Video
Corona Warriors को समर्पित 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के गाने 'देस मेरे देस' का नया वर्जन रिलीज, देखें Video

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के गाने 'देस मेरे देस' का स्पेशल वर्जन  रिलीज किया गया हैंl जोकि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रति समर्पित कोरोना वारियर्स को एक ट्रिब्यूट है। अजय देवगन और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' की टीम ने एक क्लासिक गाने का एक नया विशेष संस्करण जारी किया है।

यह गीत विशेष रूप से कोरोना संकट के समय भारतीयों को समर्पित है। 'देस मेरे देस' गाने का नाम हैl जब यह फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई थी, तब यह गाना बहुत हिट हुआ था। हालांकि अब इस गाने को एक विशेष संस्करण के साथ फिर से रिलीज़ किया गया है। गीत खासकर देश द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में बात करता है। यह गाना जब यह पहली बार सामने आया था तो लोगों में गर्व और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए जाना जाता था। निर्माता एक बार फिर से लोगों को बहादुरी से लड़ने की अपील कर रहे हैं।

Embracing the patriotic vibes towards our nation with this Special Edition of 'Des Mere Des'.https://t.co/dVXOVAeagU" rel="nofollow

From @ajaydevgn's iconic film 'The Legend Of Bhagat Singh'

Music: @arrahman

Singers: @Sukhwindermusic #ARRahman

Lyrics: @SameerAnjaan #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/6ZQth2Afm5

— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 26, 2020

यह गाना भारत द्वारा अब तक किए गए बेहतरीन कामों पर प्रकाश डालता है और यह साबित करता है कि भारत एक देश के रूप में कई कठिनाइयों को पार कर चुका है। इस प्रकार लोगों को विश्वास की भावना दे रही है कि देश इस महामारी को भी दूर करेगा। नए और तात्कालिक गाने को शेयर करते हुए अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा कि वह जानते हैं कि देश कठिन समय का सामना कर रहा है। हालांकि, अजय के अनुसार, हमें खुद को याद दिलाना चाहिए कि हम कौन हैं और कहां हैं। अभिनेता ने फिर कहा कि हम एक महान देश के नागरिक हैं जो न केवल महामारी से लड़ रहा हैं बल्कि इस प्रक्रिया में अन्य देशों का भी सहयोग कर रहा हैं।

काम के मोर्चे पर अजय देवगन फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगेl इसका निर्देशन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा करेंगे। फिल्म फुटबॉल के प्रशंसकों के बीच सबसे ज्यादा प्रतीक्षित है। अजय देवगन भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आएंगेl इसका निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे।

chat bot
आपका साथी