‘भारत’ छोड़कर इंडिया वापस आईं प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड शूटिंग शुरू

प्रियंका की वापसी पहले सलमान खान की फिल्म भारत से होने वाली थी लेकिन शूटिंग शुरू होने के दस दिन पहले प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 01:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 11:57 AM (IST)
‘भारत’ छोड़कर इंडिया वापस आईं प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड शूटिंग शुरू
‘भारत’ छोड़कर इंडिया वापस आईं प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड शूटिंग शुरू

मुंबई। साल 2016 में चार मार्च को रिलीज़ हुई जय गंगाजल के बाद से किसी हिंदी फिल्म के लिए कैमरे का सामना नहीं करने वाली प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड फिल्म के लिए भारत लौट आईं हैं और आज बुधवार से उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी l

सलमान खान के फिल्म भारत छोड़ने के बाद मचे बवाल के बीच सोमवार की रात प्रियंका भारत लौटीं हैं l फिल्म मार्गरीटा विथ अ स्ट्रा की निर्देशक शोलानी बोस के निर्देशन में बनने वाली फिल्म,जिसका फिलहाल नाम 'स्काई इज़ द पिंक' रखा गया है, प्रियंका की वापसी अब इसी फिल्म से होगी l फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में हैं l कुछ समय पहले ये ख़बर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा आमिर खान के साथ अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करेंगी l आमिर फिल्म से हट गए तो प्रियंका ने भी कदम पीछे खींच लिए l लेकिन आमिर और प्रियंका का कनेक्शन एक संयोग से बन गया है क्योंकि वापसी के बाद प्रियंका की इस फिल्म में आमिर खान की फिल्मी बेटी ज़ायरा वसीम को अहम् रोल मिला है l ज़ायरा जो दंगल में आमिर खान की बेटी(गीता फोगाट के बचपन) के रोल में थीं और बाद में आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की हीरोइन l

ये एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है l फिल्म में प्रियंका और फरहान एक ऐसी बच्ची के माँ बाप की भूमिका में होंगे जो immune deficiency disorder (रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी) से ग्रसित है। ये फिल्म आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 'माय लिटिल इपिफनीस' नाम की एक किताब लिखी थी l आयशा चौधरी को जन्म से ही immune deficiency disorder (रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी) था, जिसके बारे में 13 साल की उम्र में ख़ुलासा हुआ l लेकिन इसके बावजूद आयशा ने जीवन से संघर्ष की ठानी l उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर बन का कर कई लोगों के निराशा से बाहर निकलने का रास्ता बताया और इसके लिए अपने जीवन के संघर्ष को आगे रखाl सिर्फ़ 18 साल की उम्र में 24 जनवरी 2015 को उनका निधन हो गया l इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें कि प्रियंका की वापसी पहले सलमान खान की फिल्म भारत से होने वाली थी लेकिन शूटिंग शुरू होने के दस दिन पहले प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी l सलमान के मुताबिक प्रियंका ने हॉलीवुड में बड़ी फिल्म साइन करने के कारण ऐसा किया l वो और उनकी टीम प्रियंका से नाराज़ हैं लेकिन सार्वजानिक रूप से प्रियंका के सफ़ल भविष्य की दुआ भी की है l प्रियंका और सलमान ने मुझसे शादी करोगे , सलाम-ए-इश्क़ और गॉड तुस्सी ग्रेट हो में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें: चीन में इतने सारे स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी सलमान खान की सुल्तान

chat bot
आपका साथी