Me too: मी टू मामले में विकास बहल को मिली क्लीन चिट, फिर बने Super 30 के डायरेक्टर

सुपर 30 का ट्रेलर अगले हफ्ते आने वाला है जिसमें विकास बहल का नाम शामिल होगा।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 12:06 PM (IST)
Me too: मी टू मामले में विकास बहल को मिली क्लीन चिट, फिर बने Super 30 के डायरेक्टर
Me too: मी टू मामले में विकास बहल को मिली क्लीन चिट, फिर बने Super 30 के डायरेक्टर

नई दिल्ली, जेएनएन। Me too मी टू कैंपेन के तहत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों पर आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था। इसमें एक नाम विकास बहल का भी था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस केस में क्लीन चिट मिल गई है। 

विकास बहल को लेकर जब मीटू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था तब उन्हें इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। अब नई खबर आ रही है कि विकास को इस केस में क्लीन चिट मिल गई है। इसके साथ आरोप लगने के दौरान ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से निकाल दिए गए थे लेकिन अब एक बार फिर उन्हें इस फिल्म के निर्देशक का पद मिल गया है। 

आपको बता दें कि, पिछले साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मीटू की मुहीम छेड़ी गई थी। इसके बाद कई दिग्गज फिल्ममेकर्स और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप अभिनेत्रियों ने लगाया था और अपनी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद मी टू कैंपेन की चपेट में आए फिल्मी कलाकारों को इंडस्ट्री ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बताया जा रहा है कि, रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की। इसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया कि वे अब बरी हैं और आरोपों से मुक्त हैं। 

बताते चलें कि सुपर 30 का ट्रेलर अगले हफ्ते आने वाला है जिसमें विकास बहल का नाम शामिल होगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी