विकास बहल ने 'बॉम्बे वेल्वेट' के लिए की ये अपील

फिल्ममेकर विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' ने आइफा में पुरस्कार हासिल किए हैं, लेकिन उनका ध्यान 'बॉम्बे वेल्वेट' पर ही लगा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 'बॉम्बे वेल्वेट' को देखिए। हालांकि 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' को बॉक्‍स ऑफिस पर नकार दिया गया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2015 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2015 09:59 AM (IST)
विकास बहल ने 'बॉम्बे वेल्वेट' के लिए की ये अपील

मुंबई। फिल्ममेकर विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' ने आइफा में पुरस्कार हासिल किए हैं, लेकिन उनका ध्यान 'बॉम्बे वेल्वेट' पर ही लगा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 'बॉम्बे वेल्वेट' को देखिए। हालांकि 'बॉम्बे वेल्वेट' को बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया गया है।

विकास ने कहा, 'यह प्रोजेक्ट निर्देशक अनुराग कश्यप का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। मगर जब कभी भी ऐसी फिल्में फेल होती है तो मेकर्स के लिए निराशाजनक बात होती है। फैंटम फिल्म्स के माध्यम से हम ऐसी फिल्में बनाते हैं क्योंकि हमारे अंदर एक जूनून है।'

'ब्रदर्स' का ट्रेलर लॉन्च होने में रह गए हैं बस दो दिन

उन्होंने कहा, 'शुक्रवार और शनिवार को होने वाले कलेक्शन के माध्यम से फिल्म को मत जांचिए। इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की गई है। इसलिए प्लीज फिल्म को देखिए।'

बहल ने अनुराग के साथ स्टेज शेयर किया। यह वो मौका था जब उन्हें फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड दिया गया।

शाहिद कपूर की शादी की नई डेट का हुआ खुलासा

फिल्म को लेकर कश्यप को सोशल मीडिया को आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। इस पर अनुराग कश्यप ने लिखा था, 'यह फिल्म मैं बनाना चाहता था। मैं खुश हूं कि मैंने फिल्म बनाई। मैं खुश हूं कि सभी ने इस सफर में मेरा साथ दिया। मैं डिप्रेशन में नहीं हूं। इससे मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह मेरी पर्सनल फेवरेट फिल्म है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा।'

शिल्पा शेट्टी को बर्थडे पर पति से मिला ये प्यारा सरप्राइज

chat bot
आपका साथी