शाहिद आैर मीरा की शादी की नई डेट का हुआ खुलासा
पिछले कुछ महीने से चर्चा चल रही थी कि शाहिद कपूर अपनी मंगेतर मीरा राजपूत से 10 जून को शादी करने वाले हैं, मगर इस डेट के इतनेे करीब आने के बावजूद उनकी तरफ से कोई शोर-शराबा नहीं होने से सभी सरप्राइज थे कि आखिर माजरा क्या है, जो कि
नई दिल्ली। पिछले कुछ महीने से चर्चा चल रही थी कि शाहिद कपूर अपनी मंगेतर मीरा राजपूत से 10 जून को शादी करने वाले हैं, मगर इस डेट के इतनेे करीब आने के बावजूद उनकी तरफ से कोई शोर-शराबा नहीं होने से सभी सरप्राइज थे कि आखिर माजरा क्या है, जो कि अब समझ आ गया है।
रणवीर और अर्जुन ने आइफा में आमिर का उड़ाया मजाक
दरअसल, शाहिद कपूर की शादी की डेट ही पोस्टपोन कर दी गई है। अब यह 10 जून से 10 जुलाई हो गई है। जी हां, नई रिपोर्टों में ये बात सामने आई है। वैसे सिर्फ शादी की डेट ही नहीं बदल गई है, बल्कि शादी का वेन्यू भी बदलने की बात कही जा रही है। अब तक ग्रीस में दोनों के सात फेरे लेने की योजना थी, मगर अब खबर है कि वो दिल्ली में ही शादी करेंगे।
शिल्पा शेट्टी को बर्थडे पर पति से मिला प्यारा सरप्राइज
शाहिद कपूर अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी देना चाहते हैं, क्योंकि शादी में सिर्फ उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। वैसे शादी के अलावा शाहिद कपूर 'उड़ता पंजाब', 'शानदार', 'रंगून', 'फर्जी' आैर 'मगधीरा' की हिंदी रीमेक जैेसे प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।