दिसंबर में रिलीज़ होगा कंगना रनौत की इस फ़िल्म का ट्रेलर

'हैदर' के बाद विशाल की इस फ़िल्म का ऑडिएंस को भी इंतज़ार है, वहीं सैफ़ और शाहिद के साथ कंगना की केमिस्ट्री के देखने की बेकरारी भी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Nov 2016 12:06 PM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2016 05:14 PM (IST)
दिसंबर में रिलीज़ होगा कंगना रनौत की इस फ़िल्म का ट्रेलर

मुंबई। कंगना रनौत की फ़िल्म 'रंगून' 2017 में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म को लेकर कंगना काफी उत्साहित हैं, क्योंकि लंबे अर्से बाद वह किसी ऐसे किरदार में हैं, जैसा उन्होंने इससे पहले कभी नहीं निभाया था।

'रंगून' में कंगना पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम कर रही हैं, जो लंबे वक़्त से उनकी ख़्वाहिश थी। सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौर में सेट इस लव ट्रांयगल में कंगना पहली बार सैफ़ अली ख़ान और शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं। फ़िल्म के प्रोमो और फ़र्स्ट लुक दिसंबर में रिलीज़ होने वाले हैं। फिलहाल 'सिमरन' की शूटिंग कर रहीं कंगना ने इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए डेट्स को बचाकर रखी हैं। कंगना के नज़दीकी सूत्रों की मानें, तो इस फ़िल्म के प्रमोशंस के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना रही हैं।

रईस और काबिल की टक्कर पर फ़रहान अख़्तर ने लिया बड़ा फ़ैसला

विशाल भी कंगना जैसी परफेक्शनिस्ट एक्ट्रेस के साथ काम करके ख़ुश हैं। विशाल की टीम से जुड़े एक अहम सदस्य ने बताया है कि विशाल भारद्वाज उन निर्देशकों में से एक हैं, जिन्हें अपने स्टार्स से अच्छे परफॉर्मेंस के लिए सलाह लेने में कोई परेशानी नहीं होती, बल्कि वो सेट पर भी हमेशा स्क्रिप्ट डिस्कशन के दौरान इन बातों का ख्याल रखते हैं कि अगर कोई कलाकार अपनी ऑनस्क्रीन प्रेजेंस में अपनी तरफ से कोई इनपुट दे तो वो उसे ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकारते हैं।

श्रद्धा कपूर इस काम के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बतातीं

'हैदर' के बाद विशाल की इस फ़िल्म का ऑडिएंस को भी इंतज़ार है, वहीं सैफ़ और शाहिद के साथ कंगना की केमिस्ट्री के देखने की बेकरारी भी है।

chat bot
आपका साथी