सोनम कपूर के ‘Fake Hindu’ ट्वीट पर लोगों का सवाल, ‘रंजीत बच्चन की हत्या और शरजील इमाम पर चुप क्यों?’

Sonam Kapoor Silence On Killing Of Ranjeet Ranjan Killing And Sharjeel Imam Speech सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शाहीनबाग गोलीकांड पर अपनी बात रखी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 01:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 10:12 PM (IST)
सोनम कपूर के ‘Fake Hindu’ ट्वीट पर लोगों का सवाल, ‘रंजीत बच्चन की हत्या और शरजील इमाम पर चुप क्यों?’
सोनम कपूर के ‘Fake Hindu’ ट्वीट पर लोगों का सवाल, ‘रंजीत बच्चन की हत्या और शरजील इमाम पर चुप क्यों?’

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली में शाहीनबाग विरोध के दौरान लहराए और चलाई गई गोलियों पर अपनी बात रखी हैl इस मौके पर उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब भी दिया हैंl उन्होंने एक विषय पर अपनी बात रखते हुए ‘फेक हिंदू’ शब्द का भी प्रयोग कियाl

सोनम कपूर ने ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने यह कभी सपना नहीं देखा था कि ऐसा भी भारत में होगाl इस तरह की बंटवारे की राजनीति करना बंद कर देना चाहिएl यह नफरत को बढ़ावा देती हैl अगर आप अपने आप को हिंदू कहते हैं तो आपको कर्म और धर्म के बारे में समझना चाहिए और यह उसका हिस्सा नहीं हैl’

Have guts to Criticise this ?? pic.twitter.com/AlcEXGlZp4

— VK Gupta (@vk_virus) February 1, 2020

इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गएl

This is something that I never imagined would happen in India. Stop this divisive dangerous politics. It fuels HATE. If you believe yourself to be a Hindu then understand that the religion is about Karma and dharma and this is not either of those. https://t.co/nAZcUX6p7o" rel="nofollow— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2020

वीके गुप्ता ने सोनम कपूर से पूछा, ‘क्या आपमें इसे क्रिटिसाइज करने का दम है?’ उन्होंने एक स्क्रीन शॉट शेयर की हैंl इसमें मोहम्मद वसीम नाम के व्यक्ति से भारी मात्रा में असलहा बरामद करने की बात कही गयी हैंl’

Truly disgusting, now condemn this too.https://t.co/j5Otqz6KBQ" rel="nofollow" rel="nofollow

— BROSKI (@xDDDGuy) February 2, 2020

एक अन्य यूजर ने सोनम कपूर से कहा कि उन्होंने जो लिखा है, वह बहुत बुरा हैl साथ ही उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हुई हत्या का ट्वीट भी शेयर कर इसकी भी निंदा करने की बात कही हैl

Truly disgusting, now condemn this too.https://t.co/j5Otqz6KBQ" rel="nofollow" rel="nofollow— BROSKI (@xDDDGuy) February 2, 2020

सत्य काम मोहंती ने सोनम कपूर को लिखा है, ‘आप हमें हमारे धर्म के बारे में ना सिखाएंl हमें पता है कि किसे कैसे ट्रीट करना चाहिएl वहीं विग्नेश नाम के यूजर्स ने एएनआई को दिए विवेक ओबरॉय का एक इंटरव्यू को टैग कर उन्हें ट्वीट किया हैl

Hindu religion about Karma n Dharma n Muslim Religion gets license to spread violence. U didn't Tweet for #SharjeelImam Speech, when Small children of Muslim where Threatening to kill PM, When Muslim girl Speak Hatred Speech. @sonamakapoor is Anti Hindu Sponsor by Pak n Dawood— Hemir Desai (@hemirdesai) February 2, 2020

इसमें विवेक ओबरॉय कहते नजर आ रहे हैं, ‘आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करेंl’ गब्बर नाम के ट्विटर हैंडल से सोनम कपूर को रिप्लाई किया गया है कि जब दिमाग खाली हो तो यूज़ नहीं करना चाहिएl यह सब प्लांड ड्रामा है अगर पॉलिटिक्स आती ना हो तो नहीं करनी चाहिएl’

chat bot
आपका साथी