सोनाली बेंद्रे ने शो का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इंकार

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने टीवी के फिक्शन स्पेस में एकता कपूर के शो 'अजीब दास्तां है ये' से एंट्री की थी तो हर किसी को लगा कि कुछ नया और ताजगी भरा देखने को मिलेगा। शो के टीआरपी को देखते हुए चैनल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहता है

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 12:09 PM (IST)
सोनाली बेंद्रे ने शो का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इंकार

मुंबई। जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने टीवी के फिक्शन स्पेस में एकता कपूर के शो 'अजीब दास्तां है ये' से एंट्री की थी तो हर किसी को लगा कि कुछ नया और ताजगी भरा देखने को मिलेगा।

बालिका वधू से निकाले गए सिद्धार्थ शुक्ला?

शो के टीआरपी को देखते हुए चैनल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहता है जो कि पहले 120 एपिसोड का था। लेकिन अब कहानी में एक टि्वस्ट आ गया है।

शो की लीड एक्ट्रेस सोनाली अपना कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हैं। सूत्र के मुताबिक, 'शो 120 एपिसोड्स की फाइनाइट सीरीज का है और हमें इस समय तक अपने शूट पूरे कर लेने थे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और सोनाली को शो के लिए कुछ और समय देना होगा। एक प्रोफेशनल होने के नाते उन्होंने शुरुआती ऐपिसोड्स पूरे होने तक शूटिंग जारी रखने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है और अपनी महीने की छुटि्टयों को बढ़ाने की मांग की है।'

फिल्म नहीं टीवी पर मिलता है ज्यादा पैसा - करण ग्रोवर

सोनाली को महीने की चार छुटि्टयां मिलती है लेकिन अब उन्होंने इसे बढ़ाकर सात करने के लिए कहा है।

(साभार नई दुनिया)

रणवीर को क्यों ठुकराना पड़ा गेम शो का ऑफर?

chat bot
आपका साथी