साेनाक्षी बोलीं, मैं क्लासिक सॉन्ग नहीं गा सकती लेकिन...

फिल्‍म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वालीं सोनाक्षी सिन्‍हा ने गायन के क्षेत्र में भी कदम रख दिए हैं। सोनाक्षी ने गायन सीखा नहीं है, उनका कहना है कि उनकी आवाज रैप नंबर्स पर फिट बैठती है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2015 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2015 08:31 AM (IST)
साेनाक्षी बोलीं, मैं क्लासिक सॉन्ग नहीं गा सकती लेकिन...

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने सिंगल 'आज मूड इश्कहोलिक है' से सिंगिंग की फील्ड में भी एंट्री कर ली है। लेकिन सोनाक्षी का कहना कि वह क्लासिकल सॉन्ग्स नहीं गा सकती, क्योंकि उनकी आवाज हिप-हॉप और रैप नंबर्स पर सूट करती है।

सोनाक्षी कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि मैं सभी तरह के गाने नहीं गा सकती। मैं क्लासिक सॉन्ग नहीं गा सकती जिसमें नजाकत और हरकत हो, क्योंकि मैं एक प्रशिक्षित गायिका नहीं हूं।'

बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट पहुंचे करिश्मा के पति

पिछले सप्ताह सोनाक्षी का सिंगल 'आज मूड इश्कहोलिक है' रिलीज हुआ था जिसमें 'मीत ब्रदर्स' ने म्यूजिक दिया था। सोनाक्षी कहती हैं, 'एक जॉनर है जो मुझे पर और मेरी आवाज पर सूट करता है। मैं रैपिंग पसंद करती हूं। इसे एंजॉय करती हूं और यह मुझे आसान लगता है। मैं और गाना चाहती हूं।'

सोनाक्षी का कहना है कि वह हिप-हॉप और रैप स्टाइल गाने गाती रहेंगी। वे कहती हैं, 'मुझे हमेशा सिंगिंग को लेकर जुनून था। जब कोई भी गाना आता था तो मैं म्यूजिक सिस्टम तैयार करती थी, माइक लेती थी, गाने को डाउनलोड करती और उसके लिरिक्स याद करती थी। अपनी टेक्स्ट बुक से म्यूजिक को आसानी से पकड़ लेती हूं।'

टूट गई ये टीवी जोड़ी, रश्मि देसाई और नंदिश संधू ले रहे हैं तलाक

सोनाक्षी के मुताबिक, 'मेरी मां ने मेरे लिए टीचर भी अरेंज किया था जो घर आते थे। उन्होंने मुझे एक लेसन दिया और उसके बाद वापस नहीं आए। इसलिए मेरा म्यूजिक सीखने का सपना अधूरा रह गया।'

सोनाक्षी इससे पहले 'आइफा' वीकेंड और अवॉर्ड्स में स्टेज पर गाकर छा गई थीं। वे कहती हैं, 'फिल्म 'लूटेरा' करते वक्त मैंने विक्रमादिय मोटवाने से कहा था कि मुझे गाने का मौका दें लेकिन उन्होंने नहीं दिया। मैंने आइफा में परफॉर्म किया और स्टेज पर गाना गाया। मैंने पूरा आनंद लिया। उस समय मुझे लगा कि सिंगिंग को लेकर मुझे कुछ करना चाहिए।'

रणबीर कपूर को किस करने से ऐश्वर्या ने कर दिया इंकार

वह बताती हैं, 'मैंने 'टी सीरीज' के भूषण कुमार को इस गाने के बारे में कहा तो वे बेहद उत्साहित हुए। मीत ब्रदर्स, लिरिसिस्ट कुमार और मैं साथ बैठे, तो यह खूबसूरत गाना तैयार हुआ।'

chat bot
आपका साथी