सिंगर कैटी पेरी ने फैन्स को बता दिया अपना फोन नंबर!

सिंगर कैटी पेरी के फैन्‍स पूरे विश्‍व में हैं। अपने लाखों फैन्स को सिंगर कैटी पेरी ने अनजाने ही खुश कर दिया। उन्होंने अपने हॉग बटर्स का वीडियो पोस्ट किया था जिसके साथ उनका फोन नंबर भी चला गया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2015 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2015 02:25 PM (IST)
सिंगर कैटी पेरी ने फैन्स को बता दिया अपना फोन नंबर!

नई दिल्ली। सिंगर कैटी पेरी के फैन्स पूरे विश्व में हैं। अपने लाखों फैन्स को सिंगर कैटी पेरी ने अनजाने ही खुश कर दिया। उन्होंने अपने हॉग बटर्स का वीडियो पोस्ट किया था जिसके साथ उनका फोन नंबर भी चला गया।

कल्कि ने इस एक्ट्रेस के साथ की थी इंटीमेसी की प्रैक्टिस

कैटी पेरी ने बुधवार को गलती से अपना फोन नंबर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टि्वटर और इमेज शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिया।

इस फिल्म में आलिया और फवाद के होंगे गरमा-गरम सीन!

'वाइड अवेक' की इस गायिका को जब हजारों कॉल्स आने शुरू हुए तो उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ। दरअसल, कैटी पेरी ने अपने प्यारे डॉग का एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं रहा कि डॉग टैग पर उनका नंबर साफ नजर आ रहा है।

जैसे ही उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया उनके फैन्स ने उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया। इन कॉल्स की बाढ़ देखकर कैटी ने तुरंत वीडियो और फोटोग्राफ को हटा दिया। सिंगर ने वो नंबर भी डीएक्टिवेट करवा दिया है।

शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले' इस मौके पर रिलीज होगी!

chat bot
आपका साथी