शिल्पा शिंदे ने पकड़ी सियासी राह तो याद कर लीजिए राजनीति के 5 फ्लॉप सितारे

मौजूदा दौर में टीवी की बहू रहीं स्मृति ईरानी, वेटरन एक्टर्स राज बब्बर, शुत्रुघ्न सिन्हा, किरन खेर ऐसे सेलेब्रिटीज़ हैं, जो सक्रिय राजनीति में सहभागिता कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:11 PM (IST)
शिल्पा शिंदे ने पकड़ी सियासी राह तो याद कर लीजिए राजनीति के 5 फ्लॉप सितारे
शिल्पा शिंदे ने पकड़ी सियासी राह तो याद कर लीजिए राजनीति के 5 फ्लॉप सितारे

मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने राजनीति में एंट्री ले ली है। उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा है। हालांकि उनके इस फ़ैसले पर कुछ लोगों ने यह भी कहा- सही नहीं पकड़े हैं। शिल्पा ने चुनाव लड़ने की ख़्वाहिश भी ज़ाहिर की है।

बिग बॉस 11 शो जीतने वाली शिल्पा शिंदे सियासी शो में क्या गुल खिलाएंगी, यह तो कुछ महीने बाद पता चलेगा,  फ़िलहाल उन बॉलीवुड सितारों की यहां बात करते हैं, जो पर्दे पर तो सुपर हिट रहे, मगर सियासत की फ़िल्म में फ्लॉप रहे। इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 महानायक, जो सिनेमा से सियासत की तरफ़ गये, मगर ज़्यादा देर तक टिक ना सके।

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना जैसा स्टारडम हिंदी सिनेमा के किसी सुपरस्टार ने नहीं देखा और भविष्य में इसकी संभावना भी कम है। मगर, राजनीति के मंच पर राजेश खन्ना फ्लॉप एक्टर साबित हुए। कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर राजेश खन्ना 1992 से 1996 कर नई दिल्ली के सांसद रहे, मगर सियासत की पारी लंबी नहीं चली।

अमिताभ बच्चन

हिंदी सिनेमा के पर्दे पर नायक के नए तेवर पेश करने वाले अमिताभ बच्चन ने सियासत में क़िस्मत आज़मायी और इलाहाबाद से रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीता भी, मगर तीन साल बाद ही अमिताभ बच्चन को अहसास हो गया कि राजनीति के वो कभी सुपरस्टार नहीं बन सकते। बच्चन ने इस्तीफ़ा देकर सियासत छोड़ दी।

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र का फ़िल्मी सफ़र जितना शानदार रहा, उनका पॉलिटिकल करियर उतना ही आलोचनाओं का शिकार बना। धर्मेंद्र ने 2004 में बीकानेर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता, मगर संसद में ग़ैरहाज़िरी के लिए उन्हें क्रिटिसाइज़ किया जाता रहा। धर्मेंद्र ने इसके बाद राजनीति छोड़ दी।

गोविंदा

गोविंदा ने हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग से फ़ैंस का ख़ूब मनोरंजन किया है, मगर जब इस स्टारडम को राजनीति में करियर बनाने के लिए इस्तेमाल किया तो ट्रैजडी हो गयी। 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई की विरार कांस्टिचुएंसी से लोकसभा चुनाव लड़ा, जीते भी, मगर उनका कार्यकाल काफ़ी विवादों भरा रहा। 2008 में गोविंदा ने अपने पॉलिटिकल करियर के क्लाइमेक्स का एलान कर दिया।

संजय दत्त

संजय दत्त के पिता सुनीत दत्त कामयाब राजनेता थे। उनकी बहन प्रिया दत्त भी राजनीति में सक्सेसफुल रही हैं। मगर, संजय पॉलिटिक्स में फ्लॉप रहे। उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन करवाया मगर अदालत ने उनके कंविक्शन को सस्पेंड करने के इंकार कर दिया, जिसके चलते चुनाव नहीं लड़ सके। उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया, मगर 2010 में संजय ने पद और पार्टी छोड़ दी।

इनके अलावा मौजूदा दौर में टीवी की बहू रहीं स्मृति ईरानी, वेटरन एक्टर्स राज बब्बर, शुत्रुघ्न सिन्हा, किरन खेर, हेमा मालिनी ऐसे सेलेब्रिटीज़ हैं, जो सक्रिय राजनीति में सहभागिता कर रहे हैं। सिर्फ़ हिंदी सिनेमा ही नहीं, साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारे भी राजनीति में सक्रिय सहभागिता करते रहे हैं। फ़िलहाल कमल हासन, रजनीकांत और प्रकाश राज सियासत के मैदान में अपना दमख़म दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। कमल और रजनी राजनीतिक दल बना चुके हैं, जबकि प्रकाश राज निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं। 

chat bot
आपका साथी