जमानत मिलने के बाद सलमान ने कहा, 'मेहरबानी शुक्रिया'

हिट एंड रन मामले में दोषी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को आखिरकार शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल ही गई। उन्हें जमानत मिलने की खबर सुनते ही सलमान के फैंस ने जमकर जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी। सलमान की जमानत को लेकर उनके लाखों फैंस भगवान से दुआ कर

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sat, 09 May 2015 09:13 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2015 09:30 AM (IST)
जमानत मिलने के बाद सलमान ने कहा, 'मेहरबानी शुक्रिया'

मुंबई। हिट एंड रन मामले में दोषी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को आखिरकार शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल ही गई। उन्हें जमानत मिलने की खबर सुनते ही सलमान के फैंस ने जमकर जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी।

चिंकारा श्िाकार मामले में आमिर खान आरोप मुक्त

सलमान की जमानत को लेकर उनके लाखों फैंस भगवान से दुआ कर रहे थे और आखिरकार उनकी दुआ मंजूर हो गई। सलमान ने जमानत मिलने के बाद ट्विटर पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'जिन लोगों ने मेरे लिए दुआ की और मुझे सपोर्ट किया, उन्हें धन्यवाद। मेहरबानी शुक्रिया।'

कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर यौन उत्पी़ड़न का आरोप

कल बॉम्बे हाईकोर्ट में जिस वक्त सलमान की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी उस वक्त कोर्ट परिसर के बाहर ही उनके एक फैन ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

मामले की अगली सुनवाई 15 जून को हाईकोर्ट में होगी।

सलमान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड भी हुआ खुश

chat bot
आपका साथी