सलमान खान अपने बर्थडे पर फैन्स को देंगे बड़ा सरप्राइज

सलमान खान अपने बर्थेडे पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, ये बात खुद सलमान ने ट्वीट करके बताई है।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Sat, 17 Dec 2016 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Dec 2016 04:26 PM (IST)
सलमान खान अपने बर्थडे पर फैन्स को देंगे बड़ा सरप्राइज

नई दिल्ली। सलमान खान के फैन्स उनके बर्थडे को लेकर खासे उत्साहित हैं। 27 दिसंबर को सलमान अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर वो अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, जी हां सलमान ने खुद ट्वीट कर इस को शेयर किया है।

Get ready . Aa raha hai bada surprise ! #ComingSoon #BirthdaySurprise .

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 17, 2016

सना खान की 'वजह तुम हो' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया निराश

सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'तैयार हो जाइए, आ रहा है बड़ा सरप्राइज।' हालांकि सलमान ने हिंट भी नहीं दिया की वो बड़ा सरप्राइज आखिर होगा क्या। अगर आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाना शुरू कर चुके हैं तो दिमाग में सबसे पहले ये आ रहा होगा कि क्या सलमान अपनी शादी की तारीख का खुलासा तो नहीं करने जा रहे हैं। या फिर कुछ और।

सोशल मीडिया पर इस शख्स ने मचाई हलचल, बांग्लादेश का है ये सुपरस्टार

दरअसल सलमान इन दिनों कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं, हो सकता है कि वो फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज करें। फिल्म में उनके साथ चाइनीज एक्ट्रेस जू जू नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान इन दिनों 'बिग बॉस' को होस्ट भी कर रहे हैं। खैर अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा की आखिर सलमान के बर्थडे पर वो बड़ा सरप्राइज क्या होेगा।

chat bot
आपका साथी