सैफ अली खान फिर बनेंगे 'शेफ'

हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा पेशकश पिछले साल की हिट हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' है। उसके राइट्स तीन हिंदुस्तानी बैनर एरॉस इंटरनेशनल, एबंडंटिया और एल्युंब्रा इंटरटेनमेंट ने खरीद लिए हैं। हिंदी वर्जन में सैफ अली खान बतौर हीरो काम करेंगे। फिल्म का

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 01:44 PM (IST)
सैफ अली खान फिर बनेंगे 'शेफ'

अमित कर्ण, मुंबई। हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा पेशकश पिछले साल की हिट हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' है। उसके राइट्स तीन हिंदुस्तानी बैनर एरॉस इंटरनेशनल, एबंडंटिया और एल्युंब्रा इंटरटेनमेंट ने खरीद लिए हैं।

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में होंगे इमरान हाशमी

हिंदी वर्जन में सैफ अली खान बतौर हीरो काम करेंगे। फिल्म का नायक शेफ है। हीरोइन, निर्देशक और बाकी कलाकारों के नाम बाद में जाहिर किए जाएंगे। गौरतलब है कि सैफ अली खान इससे पहले 'सलाम नमस्ते' में भी शेफ की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म में बेरोजगार शेफ के संघर्ष और अपने बेटे के संग तनाव को दिखाया गया है।

'शेफ' के राइट्स मूलत: एबंडंटिया इंटरटेनमेंट के सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने खरीदे। वो अब इसे एरॉस व एलुंब्रा इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बना रहे हैं।

उन्होंने बताया, 'इस फिल्म को देखते ही मैंने तय कर लिया था कि इसकी हिंदी रीमेक बनानी है। हम कहानी को भारतीय परिदृश्यों में ढालेंगे। खुशी इस बात की है कि हमें जॉन फैवरॉ का पूरा सहयोग मिला, जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। सैफ अली खान के सहयोग की भी हम सराहना करते हैं।'

जॉन 'आयरनमैन' सीरिज और 'मार्वेल्स एवेंजर्स' बना चुके हैं। 'शेफ' की हिंदी रीमेक की योजना से वे खासे खुश हैं। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान में भी खाना-पीना एक उत्सव की तरह है। इसका देसीकरण यकीनन रोचक और रोमांचक होगा।'

आमिर के सपोर्ट में फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #IStandWithAamirKhan

chat bot
आपका साथी