शाहजहां के ताजमहल की तरह दीपिका रणवीर भी अपनी शादी में करने जा रहे हैं ये काम

दीपिका और रणवीर आगामी 14 और 15 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 02:15 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:44 AM (IST)
शाहजहां के ताजमहल की तरह दीपिका रणवीर भी अपनी शादी में करने जा रहे हैं ये काम
शाहजहां के ताजमहल की तरह दीपिका रणवीर भी अपनी शादी में करने जा रहे हैं ये काम

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आगामी 14 नवंबर और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब तक की खबर के अनुसार दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर रहे हैं. उनकी शादी से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आयी है, जिसे सुन कर आप चौंकने वाले हैं.

जिस तरह शारजहां ने मुमताज महल के लिए ताजमहल बनवा कर उन कारीगरों के हाथों को कटवा दिया था, कि दोबारा कोई ताजमहल न बनें. ठीक वैसे ही तर्ज पर रणवीर और दीपिका भी कुछ ऐसा करने जा रहे हैं. जी हां, खबर है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की दावत में मेहमानों को परोसे जाने वाले व्यंजन को लेकर खास निर्णय लिया है. उन्होंने अपने शेफ से व्यक्तिगत तौर पर मिल कर कहा है कि वह ऐसी डिशेज बनायें, जो यूनिक हों और अब से पहले लोगों ने न खाया हो. साथ ही उन्होंने एक शर्त रखी है कि जो डिश शेफ उनकी शादी में बनायेंगे, वह दोबारा फिर किसी भी शादी या शाही दावत की शान नहीं बननी चाहिए.

रणवीर और दीपिका इस मामले में खुद को बिल्कुल अलग करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया है कि न तो शेफ इस मेन्यू को सार्वजनिक कर सकते हैं और न ही वह मेन्यू में बनाई गयी कोई भी डिश दोबारा कहीं भी रिपीट करेंगे.

जाहिर है कि दीपिका रणवीर अपनी शादी को खास और यूनिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. इसलिए वह इस तैयारी में भी जुटे हुए हैं. वह खुद अपनी शादी की हर बारीकी को ध्यान से देख रहे हैं. वही रणवीर सिंह ने हाल ही में सिंबा के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.  

यह भी पढ़ें: सलमान, आमिर, शाहरुख़ फिर से एक छत के नीचे, एसआरके का एेसा है कारनामा

यह भी पढ़ें: Shahrukh Birthday: शाहरुख़ के डिंपल का यह राज नहीं जानते होंगे आप, देखें ज़ीरो का यह पोस्टर

chat bot
आपका साथी