Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor Alia Bhatt: लंदन की सड़कों पर आलिया पर प्यार लुटाते नजर आए रणबीर कपूर, पिक्चर्स आईं सामने

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 05:42 PM (IST)

    आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस हबी रणबीर कपूर के साथ लंदन की सड़कों पर वॉक करती नजर आईं। इस दौरान रणबीर भी आल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranbir Kapoor was seen showering love on Alia on the streets of London, pictures surfaced, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी लंदन ट्रिप की कुछ खास पिक्चर्स फैंस के साथ शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में रणबीर पत्नी आलिया पर लंदन की सड़कों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक अन्य पिक्चर में बहन शाहीन भट्ट के साथ आलिया की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। आलिया इस साल अपना 30वां बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने शेयर की पिक्चर्स

    आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लंदन ट्रिप की कुछ खास पिक्चर्स शेयर की हैं। पहली पिक्चर में रणबीर कपूर कपल बाहों में बाहें डाले नजर आ रहा है। इस दौरान दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहनी हुई है और कैमरे की ओर पीठ की हुई है। वहीं एक अन्य पिक्चर में आलिया व्हाइट टॉप पहने एक रेस्टोरेंट में नजर आ रही है। इस दौरान आलिया नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा आलिया ने बहन शाहीन के साथ एक हैप्पी पिक्चर भी शेयर की। जिसमें वो बहन पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा आलिया ने एक बच्चों का सामान बेचने वाली जगह की भी पिक्चर शेयर की। इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एलडीएन 2023'। साथ ही उन्होंने एक केक इमोजी भी शेयर किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    फैमिली के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट

    इससे पहले आलिया ने अपनी फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए कुछ पिक्चर्स शेयर की थीं। जिसमें रणबीर कपूर, उनकी मां सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और उनके करीबी लोग मौजूद थे। बर्थडे सेलिब्रेशन की पिक्चर्स शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा था, 'T H I R T Y'

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    शूटिंग के लिए लंदन में हैं आलिया

    बता दें, आलिया लंदन अपनी हॉलीवुड मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के चलते गई हुई है। इस मूवी में वो गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ देखा जाएगा। हाल ही में इस फिल्म का रैपअप हुआ है।