अब राम गोपाल वर्मा पर्दे पर ला रहे हैं इस खतरनाक गैंगस्टर की कहानी!

नईमउद्दीन की कहानी को राम गोपाल वर्मा काफी जटिल मानते हैं। उनका कहना है, कि एक फिल्म में इसे समेट पाना नामुमकिन है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 04:24 PM (IST)
अब राम गोपाल वर्मा पर्दे पर ला रहे हैं इस खतरनाक गैंगस्टर की कहानी!

मुंबई। रियल लाइफ क्राइम को पर्दे पर पेश करने में राम गोपाल वर्मा का कोई सानी नहीं है। ऐसी कहानियां उन्हें रोमांचित करती हैं, जिसकी बैकग्राउंड अपराध हो।

रामू को अब एक और क्राइम स्टोरी मिल गई है, जिसे वो पर्दे पर लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कहानी को दिखाने के लिए राम गोपाल वर्मा बेकरार हैं, जिसके चलते उन्होंने इसका ऐलान ट्वीटर पर किया है। रामू की ये फिल्म नक्सल से पुलिस इंफॉर्मर बने नईमउद्दीन की बायोपिक है। रामू के मुताबिक उन्होंने इस बारे में सारी इकट्ठा कर ली है, जो काफी हैरतअंगेज है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले तेलांगना पुलिस ने नईमउद्दीन को उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था। नईमुद्दीन 100 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांटेड था। रामू के मुताबिक उसका नक्सल से पुलिस इंफॉर्मर बनना बेहद डरावना है।

राज रीबूट में इमरान-गौरव के बीच किसिंग कांप्टीशन

Nayeemuddin's transformation from a naxalite to a police informant to a underworld gangster to become an all time Criminal no.1 is scary

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 23, 2016

नईमउद्दीन की कहानी को राम गोपाल वर्मा काफी जटिल मानते हैं। उनका कहना है, कि एक फिल्म में इसे समेट पाना नामुमकिन है।

गोवा धोखाधड़ी केस में रितिक रोशन की पूर्व पत्नी को राहत

Nayeemuddin's story is so complex and with so much of content that it's impossible to justify it by telling it in only one feature film

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 23, 2016

राम गोपाल वर्मा के मुताबिक वो इस कहानी को 3 भागों में बनाने वाले हैं। जैसे रक्तचरित्र बनाई थी। रक्तचरित्र गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने परिताला रवींद्र की बायोपिक फिल्म थी, जिसे उन्होंने 2 भागों में बनाया था। लेकिन नईम की कहानी के लिए उन्हें 3 भाग बनाने होंगे।

करीना कपूर ने खोल दी हीरोइनों के घने-लंबे बालों की पोल

Am going to make a 3 part film on the Nayeem story ..Rakthacharitra had only two parts..Nayeem will have 3 parts

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 23, 2016

राम गोपाल वर्मा की पिछली फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बायोपिक फिल्म थी, जो इसी साल रिलीज हुई।

chat bot
आपका साथी