मेरी बांग्ला फिल्म का प्रदर्शन देशभर में हो

बांग्ला फिल्मों में 15 साल के बाद वापसी करने वाले अभिनेता रघुबीर यादव चाहते हैं कि सच्ची कहानी पर आधारित उनकी नई फिल्म के हिंदी संवाद बनें और इसे देश भर में प्रदर्शित किया जाए।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Apr 2012 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2012 01:27 PM (IST)
मेरी बांग्ला फिल्म का प्रदर्शन देशभर में हो

कोलकाता। बांग्ला फिल्मों में 15 साल के बाद वापसी करने वाले अभिनेता रघुबीर यादव चाहते हैं कि सच्ची कहानी पर आधारित उनकी नई फिल्म के हिंदी संवाद बनें और इसे देश भर में प्रदर्शित किया जाए।

अट्टा आटेर बोंगगांई लोकल : आठ बज कर आठ मिनट रात की बंगाल की लोकल ट्रेन नाम की यह फिल्म एक छोटे लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसकी हत्या अपनी बहन की इज्जत बचाने के दौरान कर दी जाती है।

रघुबीर यादव ने बताया कि इस सिलसिले में वह फिल्म के निर्माता और निर्देशक से बात करेंगे। गौरतलब है कि रघुबीर ने 15 साल पहले वर्ष 1996 में युवा फिल्मकार देबादित्य की फिल्म दामू में काम किया था। अपनी नई फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें उन्होंने एक रिक्शा चालक की भूमिका निभाई है। अपने जीवंत अभिनय के लिए जाने जाने वाले रघुबीर ने सत्यजीत रे और रितिक घटक जैसे चर्चित निर्देशकों के साथ काम किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी