प्रतीक बब्बर को नहीं मिले इन सवालों के जवाब, इसलिए आ जाता था गुस्सा

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 11:26 AM (IST)
प्रतीक बब्बर को नहीं मिले इन सवालों के जवाब, इसलिए आ जाता था गुस्सा
प्रतीक बब्बर को नहीं मिले इन सवालों के जवाब, इसलिए आ जाता था गुस्सा

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर ने मुंबई में फिल्म मुल्क से जुड़े इंटरव्यू में उनके जीवन से जुड़े रहस्य खोलते हुए बताया कि उनका बचपन बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में बीता हैl उनकी मां स्मिता पाटिल का उनके बचपन में ही अचानक निधन हो जाने के कारण और पिता के साथ न होने की वजह से वह बहुत ही उग्र स्वभाव के हो गए थेl 

इस बारे में आगे बताते हुए प्रतीक बब्बर ने कहा कि नाना-नानी के साथ उनका बहुत बड़ा जनरेशन गैप थाl नाना अक्सर काम के लिए बाहर रहा करते थे और वह इतने जिद्दी थे कि नानी की बात मानते ही नहीं थेl जिसके चलते उनका नानी के साथ बहुत झगड़ा होता थाl इतनी लड़ाई होती थी कि वह घर में रखा सामान तोड़ देते थेl अपनी जीवन के बारे में बताते हुए प्रतीक बताते हैं कि, वह सवाल भी बहुत पूछते थे कि कौन है उनकी मां? क्यों नहीं है मां? क्यों पापा नहीं है? इस प्रकार के सवाल के जवाब नहीं मिलने पर उनका गुस्सा भी बढ़ता गयाl जिसके बाद उनके पड़ोस में रहने वाले लड़कों, ड्रग डीलरों और नशेबाजों के साथ उनका संपर्क हुआ और उनके बिगड़ने की शुरुवात हुईl वह उनके घर से चार या पांच दिन के लिए भाग जाया करते थेl नानी उन्हें खोज-खोजकर परेशान हुआ करती थीl धीरे-धीरे उनके ड्रग की लत इतनी बढ़ गई कि उन्हें कई बार रिहैब सेंटर भेजा गयाl इस मौके पर प्रतीक बब्बर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से उस समय कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मेरे इस कार्य से मां का नाम खराब होगाl 

यह भी पढ़ें: Box Office पर MI 6 धुंआधार, रणबीर की संजू ने तोड़ा सलमान का ये रिकॉर्ड

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर की अहम भूमिकाएं हैl फिल्म में आशुतोष राणा भी नज़र आयेंगे l फिल्म में यह दर्शाने का प्रयत्न किया गया है कि एक परिवार से अगर कोई आतंकवादी बनता है तो उसके परिवार पर इसका क्या प्रभाव पड़ता हैl फिल्म मुल्क एक कोर्ट रूम ड्रामा हैl इसे कुछ सत्य घटनाओ से प्रेरित बताया गया हैl 

यह भी पढ़ें: सलमान खान को बेबी सिंह का गाना पसंद हैं, जानिये कौन ये बेबी

chat bot
आपका साथी