पूजा मिश्रा का उत्पीड़न, सोनाक्षी पर लगाए गंभीर आरोप

टीवी के विवादित रियलिटी शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने बुधवार को उदयपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने खबर की पुष्टि की है। पूजा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें ड्रग्स मिली हुई ड्रिंक ऑफर की गई,

By Monika SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 10:09 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 02:39 PM (IST)
पूजा मिश्रा का उत्पीड़न, सोनाक्षी पर लगाए गंभीर आरोप

जयपुर। टीवी के विवादित रियलिटी शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने बुधवार को उदयपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने खबर की पुष्टि की है।

क्या अपनी असली उम्र छुपा रही हैं प्रियंका चोपड़ा?

पूजा का आरोप है कि वो उत्पीड़न करने वाले लोगों को नहीं जानती लेकिन सोनाक्षी सिन्हा, उनकी मां पूनम सिन्हा, ईशा कोप्पिकर और वेणु गोपाल धूत ने उनके खिलाफ साजिश की और उन आदमियों को भेजा।

एक्ट्रेस ने मीडिया से कहा, 'ये लोग पिछले 10 सालों से मुझे प्रताड़ित, मेरे खिलाफ साजिश और हर जगह मेरा पीछा कर रहे हैं।'

पूजा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें ड्रग्स मिली हुई ड्रिंक ऑफर की गई, जिसे पीकर उन्हें गहरी नींद आ गई। जब सुबह उनकी आंख खुली तो उन्हें अहसास हुआ कि जिस वक्त वो होश में नहीं थी, उस दौरान उनका उत्पीड़न किया गया।

पूजा एक कैलेंडर शूट के लिए उदयपुर में हैं और एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, 'होटल में डिनर करने के बाद, मुझे ड्रिंक ऑफर की गई। उसे पीने के बाद मैं अपने कमरे में वापस आई और गहरी नींद में सो गई। सुबह जब मैं जागी तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा शारीरिक उत्पीड़न किया गया है।'

इस एक्ट्रेस के स्टेडियम में पहुंचते ही चलने लगता है भज्जी का बल्ला!

पूजा का आरोप है कि उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति उनका कैश और ज्वेलरी भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया, 'हमने आईपीसी की धारा 354 और 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मेडिकल जांच कराई है। रिपोर्ट कल तक आ सकती है।'

कुणाल को इस हालत में देख शरमा गईं सोहा अली

chat bot
आपका साथी