Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुणाल को इस हालत में देख शरमा गईं सोहा अली

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 11:48 AM (IST)

    ऐसे में सोहा अली क्‍या करतीं! कुणाल उनके सामने बिना शर्ट के खड़े हुए थे। तब सोहा के पास शरमाने के अलावा कोई चारा ही नहीं था।

    मुंबई। ऐसे में सोहा अली क्या करतीं! कुणाल उनके सामने बिना शर्ट के खड़े हुए थे। तब सोहा के पास शरमाने के अलावा कोई चारा ही नहीं था।

    जब से सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी हुई है तब से दोनों को हर इवेंट में साथ-साथ ही बुलाया जा रहा है। हाल ही में वे दोनों मुंबई के एक ब्रांड लॉन्च इवेंट में नजर आए।

    इस इवेंट को यादगार बना दिया उस लम्हे ने जब कुणाल खेमू ने अपनी टी-शर्ट उतारी और सोहा अली खान शरमा गईं। कुणाल खेमू जिम में काफी पसीना बहाते हैं और अपने शरीर को जब तक टि्वटर पर भी उतारते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे कर लिए 12 साल

    पिछले दिनों ही उनका एक फोटो नेट पर वायरल हुआ था। उन्होंने यह फोटो जिम में वर्कआउट के दौरान खिंचवाया था। इस फोटो में कुणाल की मेहनत साफ नजर आ रही थीं। नेट पर इसकी काफी चर्चा हुई थी।

    मुंबई के इवेंट में जब जिम और उनके शरीर को लेकर चर्चा हुई तो कुणाल ने बेहिचक अपनी टी-शर्ट उतार दी। एसे में सोहा के पास शरमाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता था।

    इसे भी पढ़ें : देखिए, कैसे सर्जरी के बावजूद मस्ती करते दिखे रणवीर