Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्‍ट्रेस के स्‍टेडियम में पहुंचते ही चलने लगता है भज्‍जी का बल्‍ला!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 04:17 PM (IST)

    इस बार आइपीएल मैच में अपने भज्‍जी पाजी यानी हरभजन सिंह जबरदस्‍त फॉर्म में हैं। उनके बल्‍ले से खूब चौके-छक्‍कों की बरसात हो रही है। रविवार का मैच इसका जीता जागता गवाह है। वैसे भी कहते हैं अगर किसी इंसान के साथ किसी का लक साथ हो, खासकर 'लेडी लक'

    मुंबई। इस बार आइपीएल मैच में अपने भज्जी पाजी यानी हरभजन सिंह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से खूब चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। रविवार का मैच इसका जीता जागता गवाह है। वैसे भी कहते हैं अगर किसी इंसान के साथ किसी का लक साथ हो, खासकर 'लेडी लक' तो फिर उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन ने सलमान खान से कहा- हां मैं तैयार हूं...

    लगता है अपने भज्जी पाजी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस बार आइपीएल मैच के दौरान उन्हें चीयर्स करने के लिए स्टेडियम में हमेशा कोई मौजूद रहता है और वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड गीता बसरा हैं! दोनों पिछले आठ सालों से एक दूसरे के साथ हैं।


    प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे कर लिए 12 साल

    हाल ही में दोनों के शादी करने की खबरें भी सामने आई थीं। वैसे कई मौकों पर दोनों को साथ-साथ देखा जा चुके है, मगर दोनों ने अब तक कभी भी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है। अब तो बस भज्जी पाजी के फैंस को बस यही इंतजार है कि कब वो खुद अपने इस प्यार का इजहार करेंगे।