इस एक्ट्रेस के स्टेडियम में पहुंचते ही चलने लगता है भज्जी का बल्ला!
इस बार आइपीएल मैच में अपने भज्जी पाजी यानी हरभजन सिंह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से खूब चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। रविवार का मैच इसका जीता जागता गवाह है। वैसे भी कहते हैं अगर किसी इंसान के साथ किसी का लक साथ हो, खासकर 'लेडी लक'
मुंबई। इस बार आइपीएल मैच में अपने भज्जी पाजी यानी हरभजन सिंह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से खूब चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। रविवार का मैच इसका जीता जागता गवाह है। वैसे भी कहते हैं अगर किसी इंसान के साथ किसी का लक साथ हो, खासकर 'लेडी लक' तो फिर उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है!
जैकलीन ने सलमान खान से कहा- हां मैं तैयार हूं...
लगता है अपने भज्जी पाजी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस बार आइपीएल मैच के दौरान उन्हें चीयर्स करने के लिए स्टेडियम में हमेशा कोई मौजूद रहता है और वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड गीता बसरा हैं! दोनों पिछले आठ सालों से एक दूसरे के साथ हैं।
प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे कर लिए 12 साल
हाल ही में दोनों के शादी करने की खबरें भी सामने आई थीं। वैसे कई मौकों पर दोनों को साथ-साथ देखा जा चुके है, मगर दोनों ने अब तक कभी भी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है। अब तो बस भज्जी पाजी के फैंस को बस यही इंतजार है कि कब वो खुद अपने इस प्यार का इजहार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।