PM Modi के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट से बॉलीवुड में हलचल, आ रहीं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Bollywood Reaction on PM Narendra Modi Quitting Social Media पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता फ़िल्म इंडस्ट्री में भी कम नहीं है। कंगना की बहन समेत कई ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 12:24 PM (IST)
PM Modi के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट से बॉलीवुड में हलचल, आ रहीं ऐसी प्रतिक्रियाएं
PM Modi के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट से बॉलीवुड में हलचल, आ रहीं ऐसी प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे सोशल मीडिया में हलचल मच गयी है। पीएम ने ट्विटर के ज़रिए एलान किया कि वो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स से विदाई लेने के बारे में सोच रहे हैं। पीएम के इस ट्वीट ने यूज़र्स और फॉलोअर्स को चौंका दिया है और ट्विटर पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी पीएम के फ़ैसले से अवाक हैं और इस पर राय दे रहे हैं। 

क्या था पीएम का ट्वीट-

सोमवार रात लगभग 10 बजे पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा गया था- इस रविवार से, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को बंद करने के बारे में सोच रहा हूं। आपको जानकारी देता रहूंगा। इस ट्वीट के बाद ख़बर लिखे जाने तक पीएम ने कोई ट्वीट नहीं किया है। 

पीएम के इस ट्वीट को डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं, जबकि 45 हज़ार से अधिक रीट्वीट किया गया है। वहीं 93 हज़ार से अधिक कमेंट आ चुके हैं। 

This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020

ट्रेंड होने लगे कई हैशटैग

पीएम के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है। ट्विटर पर #NoSir, #Yessir और #NoModiNoTwitter जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। पीएम के फॉलोअर्स और विरोधी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। 

बॉलीवुड में भी हलचल

पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता फ़िल्म इंडस्ट्री में भी कम नहीं है। तमाम कलाकार और फ़िल्ममेकर उनके इस ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें कुछ ने पीएम के विरोधियों पर कटाक्ष भी किया है। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने बाहुबली2- द कन्क्लूज़न फ़िल्म का एक दृश्य शेयर करके लिखा- मोदी जी के सोशल मीडिया छोड़ने के फ़ैसले के बाद... हर भक्त की स्थिति ऐसी होगी। इस दृश्य में देखा जा सकता है कि अमरेंद्र  बाहुबली अपनी पत्नी देवसेना के साथ राज्य छोड़कर जा रहे हैं और प्रजा दुख में है।

After Modi ji decided to leave social media .... every Bhakt be like 😔😔😔😔 https://t.co/EegbrxHTqX" rel="nofollow— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 2, 2020

फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- अगर ऐसा है तो यह एक मास्टर स्ट्रोक है। एक वास्तविक व्यवधान पैदा करने वाला। नरेंद्र मोदी एक विचारशील और रचनाशील नेता हैं। हमेशा अद्वितीय विचार लेकर आते हैं। हमेशा एक एजेंडा लेकर चलते हैं। यहां तक कि उनके विरोधी भी इससे इंकार नहीं कर सकते। 

If this is what this is then this is a master stroke. A real disrupter. @narendramodi is a thinking and creative leader. Always coming up with unique ideas. Always setting agenda. Even his detractors can’t deny this. https://t.co/ZVJuVdo7FZ" rel="nofollow— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 2, 2020

एक्टर रणवीर शौरी ने पीएम के ट्वीट पर जवाब देते हुए लखा- ट्विटर कई बार प्रभावित करता है।यहां रहना थकाने वाला हो सकता है। एक ब्रेक लीजिए। यह भी गुज़र जाएगा। 

#Twitter has that effect sometimes, Sir. The whataboutery here can be exhausting. Just take a break. It will pass.— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) March 2, 2020

chat bot
आपका साथी