पीके ने कमाए 154 करोड़ और बनाया ये खास रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज के 6 दिन बाद भी कमाल कर रही है। फिल्म ने कल रिलीज के छठे दिन 19.56 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में कुछ 154.84 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।

By rohit guptaEdited By: Publish:Thu, 25 Dec 2014 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Dec 2014 01:07 PM (IST)
पीके ने कमाए 154 करोड़ और बनाया ये खास रिकॉर्ड

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज के 6 दिन बाद भी कमाल कर रही है। फिल्म ने कल रिलीज के छठे दिन 19.56 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में कुछ 154.84 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।

'एक्शन जैक्सन' ने 6 दिन में कमाए 42 करोड़

पीके इस साल की छ दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड हैप्पी न्यू ईयर के पास था, जिसने छ दिन में 148.36 करोड़ रुपये बटोरे थे। सलमान खान की फिल्म 'किक' ने 6 दिन में 148.30 करोड़ कमाए थे।

फिल्म मल्टिप्लेक्सों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और आज क्रिसमस होने की वजह से इसकी बढ़िया एडवांस बुकिंग की गई है। उम्मीद है कि आज फिल्म अच्छा कलेक्शन करने वाली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'पीके' को न सिर्फ दर्शकों ने सराहा है बल्कि फिल्म ने आलोचकों का भी दिल जीत लिया है।

क्या इस हॉलीवुड स्टार से प्रेरित है रणबीर का लुक?

गौरतलब है कि 2013 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'धूम 3' 6 दिनों में कमाई करने के मामले में बॉलीवुड में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों से आगे निकल गई थी। 'धूम 3' ने 6 दिनों में 173 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर दिखाया था।

ये भी पढ़ेंः 2014 की 12 बेहतरीन फिल्में

chat bot
आपका साथी