शाह रुख की 'पठान' या राजामौली की 'RRR' नहीं, बल्कि ये बनी महामारी के बाद सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म

Highest Grossing Indian films एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ने महामारी के बाद सबसे अधिक प्रॉफिटेबल भारतीय फिल्म के रूप में उभरी है। इतने राजामौली की आरआरआर और शाह रुख खान की पठान जैसे दिग्गज फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 10 Jun 2023 12:35 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jun 2023 12:35 PM (IST)
शाह रुख की 'पठान' या राजामौली की 'RRR' नहीं, बल्कि ये बनी महामारी के बाद सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म
KGF 2 is highest profit earning film after the pandemic

नई दिल्ली, जेएनएन। महामारी के बाद, भारतीय सिनेमा काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। इंडस्ट्री में हिट फिल्मों में कमी है, हालांकि कुछ  ब्लॉकबस्टर फिल्मों की भारी सफलता ने फिल्म जगत को राहत जरूर दी है। लेकिन इसके बीच कुछ फिल्मों ऐसी भी है जो मोटा प्रॉफिट बटोरने में कामयाब रही। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मुनाफा कमाने की इस लिस्ट में बॉलीवुड नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म अव्वल रही है।

पठान और केजीएफ 2 को भी पछाड़ा

जब आप दो सालों में सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में सोचते हैं तो  आरआरआर और पठान का नाम जेहन में आता है।  ये दो फिल्में पिछले दो कैलेंडर वर्षों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में हैं। लेकिन जब नेट प्रॉफिट मार्जिन की बात आती है, तो एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ने उन्हें बौना बना दिया है। वह फिल्म यश-स्टारर केजीएफ: चैप्टर 2 है।

यश बनी अव्वल

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार के, पठान - जिसने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये कमाए, निर्माताओं को लगभग 600 करोड़ रुपये का लाभ लौटाया। इसकी तुलना में, आरआरआर - जिसने वर्ल्ड वाइल्ड 1200 करोड़ रुपये बटोरे- ने भी सिर्फ 600 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इसकी तुलना में, केजीएफ 2 की 1200 करोड़ रुपये की कमाई में 900 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट कमाया है।

केजीएफ 2 ने बनाया रिकॉर्ड

इस चौंका देने वाले आंकड़े की वजह है कि  केजीएफ 2 का बजट इन दोनों ही फिल्मों से काफी कम था। आरआरआर की लागत लगभग 500 करोड़ रुपये थी। पठान को बनाने में मेकर्स का 300 करोड़ रुपया खर्च हो गया। लेकिन केजीएफ 2 की लागत 100 करोड़ के आसपास की थी।  जिसका मतलब है कि इसका प्रॉफिट सबसे अधिक हुआ।  

अभी भी टॉप पर है दंगल

जबकि केजीएफ चैप्टर 2 ने बंपर कमाई की है। हालांकि फिर भी ये आमिर खान की दंगल की दुनियाभर में हुए कलेक्शन से काफी दूर नजर आई। दंगल ने वर्ल्ड वाइल्ड 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि ये सिर्फ 100 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। फिल्म ने करीब 1500 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 1000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमाने वाली एकमात्र अन्य भारतीय फिल्म है।

chat bot
आपका साथी