Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Advance Booking: भारत में इस दिन से शुरू होगी आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग, ओवरसीज में KGF2 को दी मात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:37 PM (IST)

    Adipurush Advance Booking प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के लिए फैंस के फैंस के अंदर साफ तौर पर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग डेट सामने आ चुकी है। हालांकि ओवरसीज में ये फिल्म केजीएफ 2 को पहले ही मात दे चुकी है।

    Hero Image
    Adipurush Advance Booking Open in India on Sunday Prabhas Kriti Sanon Film Already Beat Kgf 2 in New Zealand /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Advance Booking Date: प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। इस फिल्म की रिलीज को महज एक हफ्ता बचा है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत और पूरी स्टारकास्ट भी इस कोशिश में लगी हुई है कि ये उत्सुकता फिल्म की रिलीज से पहले लोगों में बनी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले ही तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 'आदिपुरुष' का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद प्रभास के फैंस रिलीज से पहले ही फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' बता रहे है। अब मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से ओपन हो रही है, मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दी है।

    इस दिन से शुरू होगी 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग

    'आदिपुरुष' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर की है। उन्होंने प्रभास-कृति के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "पूरी दुनिया आदिपुरुष का इंतजार कर रही है।

    इस एपिक फिल्म का अनुभव करने वाले आप पहले शख्स बनें। इस रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो रही है"। यानी कि 11 जून 2023 से आप अपने वीकेंड को शानदार बनाने के लिए छह दिन पहले अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

    विदेशों में भी 'आदिपुरुष' का दिख रहा है क्रेज

    इंडिया में तो प्रभास-कृति और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर क्रेज है ही, लेकिन विदेश में भी इस माइथोलॉजिकल फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ये फिल्म ओपनिंग के साथ ही दमदार कमाई कर सकती है।

    फिल्म ने रिलीज से 7 दिन पहले ही 8 अलग-अलग लोकेशंस पर एडवांस बुकिंग में 16 हजार डॉलर की कमाई कर ली है और केजीएफ चैप्टर 2 को अभी से मात दे दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ने 6 लोकेशन पर रिलीज से पहले 2,900 हजार डॉलर की कमाई की थी। आपको बता दें कि प्रभास-कृति सेनन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया है।

    16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म का जब टीजर आया था, तो लोगों ने वीएफएक्स को लेकर मेकर्स को खूब ट्रोल किया था। जिसके बाद मेकर्स ने इसके वीएफएक्स में काफी सुधार किया। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।