नवाज़उद्दीन के भाई शमास सिद्दीक़ी ने यौन शोषण के आरोपों पर दी सफ़ाई, उत्तराखंड हाई कोर्ट में है केस

Nawazs Brother Shamas Clarification नवाज़ और शमास की भतीजी ने उनके भाई पर इल्ज़ाम लगाया कि जब वो 9 साल की थी तभी से उसके साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती की जा रही थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 08:28 PM (IST)
नवाज़उद्दीन के भाई शमास सिद्दीक़ी ने यौन शोषण के आरोपों पर दी सफ़ाई, उत्तराखंड हाई कोर्ट में है केस
नवाज़उद्दीन के भाई शमास सिद्दीक़ी ने यौन शोषण के आरोपों पर दी सफ़ाई, उत्तराखंड हाई कोर्ट में है केस

नई दिल्ली, जेएनएन। नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की भतीजी ने उनके भाई पर बचपन में यौन शोषण करने के आरोप लगाये हैं। मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में दर्ज़ करवाई गयी है। नवाज़ के भाई शमास सिद्दीक़ी ने भतीजी के आरोपों को लेकर अपना पक्ष ट्विटर के ज़रिए रखा और कुछ सवाल भी खड़े किये। 

शमास ने अपने ट्वीट में इस मामले को पुराना बताया, जो पहले ही उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधीन है। उन्होंने लिखा- कोई क़ानून को कैसे गुमराह कर सकता है और दिल्ली पुलिस में अलग बयान के साथ वही केस फाइल कर सकता है। अदालत को दो साल पहले दिये गये बयान में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी का कहीं नाम नहीं था। मामला उत्तराखंड हाई कोर्ट में है। इससे मीडिया में फ़र्ज़ी बातें प्रचारित करने वाले की मंशा का साफ़ पता चलता है। सच्चाई का जल्द पता चल जाएगा। शमास ने अपने ट्वीट्स में दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया है।

बता दें कि ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज़ और शमास की भतीजी ने उनके भाई पर इल्ज़ाम लगाया कि जब वो 9 साल की थी, तभी से उसके साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती की जा रही थी। उसने नवाज़ को भी इस बारे में बताया था, मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

ईटाइम्स से बात करते हुए पीड़िता ने कहा, ‘हां मैंने अपने चाचा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ये मामला उस वक्त का है, जब वो 9 साल की थी। जब मैं 2 साल की थी तभी मेरे मां-पापा का तलाक़ हो गया था। पापा ने दूसरी शादी की और मैं अपने सौतेली मां के साथ रहने लगी। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। तब मैं बच्ची थी इसलिए मुझे कुछ समझ नहीं आता था। लेकिन जब बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे अंकल (चाचा) ने मेरे साथ गलत किया, उनका हर टच गलत था'।

भतीजी का यह भी आरोप था कि उसने कोर्ट मैरिज की है, जिसके चलते उसके ससुराल वालों पर झूठे मुकदमे करके उन्हें तंग किया जा रहा है। मामले की रिपोर्ट दिल्ली के जामिया नगर थाने में दर्ज़ करवाई गयी है। 

नवाज़ पहले ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर ख़बरों में हैं। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीक़ी ने नवाज़ को तलाक़ और गुज़ारा भत्ते के लिए क़ानूनी नोटिस भेजा हुआ है। हालांकि इसको लेकर नवाज़ ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की है। नवाज़ लॉकडाउन 4 के दौरान अपने घर बुढाना चले गये थे। 

chat bot
आपका साथी