सोनम कपूर के साथ काम कर चुकीं मेघना कौशिक हैं बेहद स्टाइलिश, देखें उनकी ये चुनिंदा तस्वीरें

मेघना आगे कहती हैं कि- ‘नीरजा’ में सोनम कपूर और शबाना आज़मी इन दो जेनेरेशन की अभिनेत्रियों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।

By Hirendra JEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 02:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 04:23 PM (IST)
सोनम कपूर के साथ काम कर चुकीं मेघना कौशिक हैं बेहद स्टाइलिश, देखें उनकी ये चुनिंदा तस्वीरें
सोनम कपूर के साथ काम कर चुकीं मेघना कौशिक हैं बेहद स्टाइलिश, देखें उनकी ये चुनिंदा तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड में तमाम बड़े नामों और चेहरों के बीच कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो सुर्ख़ियों से दूर चुपचाप अपना काम करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं मेघना कौशिक। मेघना कौशिक को आप सबने सोनम कपूर की अवार्ड विनिंग फ़िल्म ‘नीरजा’ में देखा होगा।

मेघना भी सोनम की तरह ही फ़िल्म में एक एयरहोस्टेस की भूमिका में थीं। इस फ़िल्म के बाद मेघना कई विज्ञापनों में भी नज़र आई हैं। हाल ही में मेघना ने जागरण डॉट कॉम के साथ एक ख़ास बातचीत में अपने तमाम अनुभवों और करियर के बारे में खुलकर बात की। मेघना फिलहाल वेब शोज़ के अलावा कुछेक फ़िल्मों में भी काम कर रही हैं। मेघना कहती हैं कि- ‘मेरा फोकस है अच्छे कंटेंट पर, अच्छे स्क्रिप्ट्स पर। जहां मैं अपने टैलेंट के साथ जस्टिस कर पाऊं।’ बहरहाल, मेघना आज बॉलीवुड के फ्रेश चेहरों में से एक हैं। अगर आप मेघना के इन्स्टा अकाउंट को देखें तो वहां उनकी एक से एक स्टाइलिश तस्वीरें हैं, जो पहली ही नज़र में आपका ध्यान खींच लेती हैं।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाली मेघना कौशिक का जन्म कोलकाता में हुआ। उनके पिता भारतीय सेना में थे और काम के सिलसिले में जिनका ट्रांसफर होता रहता था तो ऐसे में मेघना का बचपन दिल्ली, लखनऊ से लेकर सिक्किम और लेह तक कई शहरों में गुजरा। मेघना को स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रही और उनके पैरेंट्स हमेशा उन्हें सपोर्ट करते रहे। बता दें कि कॉलेज के दौरान मेघना को प्ले और नुक्कड़ नाटकों में भी काफी दिलचस्पी रही है। उन्होंने एक्टिंग से पहले एक जर्नलिस्ट के रूप में भी काम किया है। वो इंटरटेनमेंट डेस्क से लेकर टीवी एंकरिंग का काम कर चुकी हैं। बहरहाल, इन तस्वीरों में उनका टशन आप साफ़ देख सकते हैं! 

अपने अभिनय सफ़र के शुरुआत के बारे में बात करते हुए मेघना कहती हैं कि- ‘यहां मुंबई में पापड़ तो बहुत बेलने पड़ते हैं। मैं तीन चार साल इसी में लगी रही कि कोई अच्छी कहानी मिले। तब मुझे ‘नीरजा’ मिली’। मुझे लगा था कि इस फ़िल्म से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। हालांकि, इस फ़िल्म से मेरा काफी सीन कट गया है। लेकिन, इस फ़िल्म से मुझे बॉलीवुड की चीजें समझ में आने लगी। इस फ़िल्म से कुछ अच्छे रिश्ते मिले। उसके बाद मैंने कई एड फ़िल्में भी की और चूंकि एक जर्नलिस्म का कीड़ा था मन में तो फिर मैं लिखने भी लगी। उसके बाद पहली शॉर्ट फ़िल्म लिखी।’

मेघना आगे कहती हैं कि- ‘नीरजा’ में सोनम कपूर और शबाना आज़मी इन दो जेनेरेशन की अभिनेत्रियों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। इन दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला। दोनों ही अभिनेत्रियों की इंटेंसिटी कमाल की है। आखिर के सीन में जब शबाना जी स्पीच दे रही हैं तो उसका सात बार रीटेक हुआ था और हर बार वो उसी इंटेंसिटी से टेक दे रही थीं और हर बात को बारीकी से कैरी कर रही थीं! यह सब मेरे लिए काफी लर्निंग रहा!’’ 

Bohem state of mind today!!👸🏻🧚🏻‍♀️#gypsy #wanderer #bighair #poise #grace #beauty #love #curls #mood #instagood #instapic #instamood #picoftheday #celebrity #hot #instabeauty #makeup #bohemian #gypsy #followforfollow #follow4follow #actor #director #fashion #fashionblogger #style #glamour #glam

A post shared by Meghana Kaushik (@meghana_kaushik_) on Jan 28, 2018 at 10:28pm PST

बताते चले कि मेघना कौशिक वेब शो 'लव लस्ट एंड कन्फ्यूज़न' में भी नज़र आ रही हैं! 

chat bot
आपका साथी