स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गये भाषण की 125वीं वर्षगाठ के आयोजन में हिस्सा लेंगे मधुर भंडारकर

शिकागो में सितंबर की 7, 8, और 9 तारीख को विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया हैl

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 05:57 PM (IST)
स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गये भाषण की 125वीं वर्षगाठ के आयोजन में हिस्सा लेंगे मधुर भंडारकर
स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गये भाषण की 125वीं वर्षगाठ के आयोजन में हिस्सा लेंगे मधुर भंडारकर

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गये भाषण की 125 वीं वर्षगाठ पर शिकागो में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भाग लेंगेl गौरतलब है कि 1893 में शिकागो में हुई विश्व के धर्मों की संसद में अपनी बात रख भारत के दर्शन को विश्व पटल पर रखा थाl इसके चलते उनके द्वारा दिए बौद्धिक प्रवचन से विश्व् में भारत और उसकी सभ्यता और संस्कृति की गूंज सही मायनों में पूरी दुनिया में गूंजी थीl अब सितंबर की 7, 8, और 9 तारीख को विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया हैl

इस आयोजन में मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर के अलावा दलाई लामा, अमित त्रिपाठी, श्री श्री रवि शंकर, योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत भाग लेने वाले हैंl इनके अलावा राजनीति, आध्यत्म, साहित्य, व्यापार, राजनीति और मनोरंजन जगत से और भी कई बड़ी शख्सियत भाग हिस्सा लेंगी। इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे भी भाग लेंगे, जोकि स्वामी विवेकानंद के मूल्यों को बतायेंगेl इस मौके पर मधुर भंडारकर भारतीय संस्कृति का भारतीय फिल्मों पर पड़ने वाले असर के बारे में बात करेंगे। इसके अलावा आज के दृष्टिकोण में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का असर और उन्हें अपने जीवन में कैसे उतारा जाए, इस बारे में भी चर्चा की जाएगीl मधुर भंडारकर ने हाल ही में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन टॉक सेशन में भाग लिया था और मधुर भंडारकर ने कहा था कि फिल्म को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में देखा जाता है। लेकिन, निर्माता को यह याद रखना होता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से किसी धर्म, जाति या समुदाय विशेष की भावना को ठेस न पहुंचे। भंडारकर ने कहा था कि आज समाज पर आधारित फिल्मों के विरोध का ट्रेंड बन रहा है। यह अच्छा नहीं है। कांग्रेस शासनकाल के आपातकाल पर 'इंदु सरकार' फिल्म बनाई, जिसका कड़ा विरोध हुआ था। 

यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका की डायरेक्टर नहीं बनी हैं कंगना रनौत

यह भी पढ़ें: इम्तियाज़ की लैला को लेडी शाहरुख़ खान क्यों बनना है, ये है वजह

chat bot
आपका साथी