Lok Sabha Election 2019 Result: नहीं चला Swara Bhaskar का जादू, जिनका भी किया प्रचार, सभी हारे

Swara Bhaskar को इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने अप्रत्यक्ष रूप से करारा जवाब देते हुए कहा है ‘आएगा तो मोदी ही’l

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 09:41 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019 Result: नहीं चला Swara Bhaskar का जादू, जिनका भी किया प्रचार, सभी हारे
Lok Sabha Election 2019 Result: नहीं चला Swara Bhaskar का जादू, जिनका भी किया प्रचार, सभी हारे

जेएनएन, नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री Swara Bhaskar इस लोक सभा चुनाव में भी कई उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर सामने आई है लेकिन फिल्म अभिनेत्री Swara Bhaskar ने किया जिनका भी प्रचार किया है, सभी हारे हैंl गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर को वामपंथी माना जाता है और जिसके चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की मुखर विरोधी रही हैl उन्होंने कई चुनाव लड़ रहे कई बड़े प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार रैलियां की थीl विशेषकर जो भी भारतीय जनता पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ रहे थे लेकिन मतदाताओं ने Swara Bhaskar की सभी बातों को दरकिनार कर उन्हें चुनावी बैलेट से उत्तर दिया है कि ‘आएगा तो मोदी ही’l 

#Begusarai आज नेता नहीं बेटा चुनिएगा! १ नम्बर बटन दबायें, हसुआ बाल को वोट दें और #kanhaiyyakumar @kanhaiyakumar की आवाज़ यानि आपकी आवाज़ संसद में पहुँचाएं! 👆🏾#Kanhaiyya4Begusarai pic.twitter.com/G47drnHWD1 — Swara Bhasker (@ReallySwara) April 29, 2019

गौरतलब है कि इन सभी उम्मीदवारों का हारना उस समय तय हो गयाl जब इनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बीजेपी के नेता बड़े मार्जिन से आगे चल रहे थेl कुछ बड़े नाम है जिनके पक्ष में स्वरा भास्कर में चुनावी रैली की थीl पहला नाम बेगूसराय से कन्हैया कुमार का है जोकि वामपंथियों का नया चेहरा बनकर सामने आये थे लेकिन वह भी हारे हैंl दूसरा उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार किया था लेकिन दिग्विजय सिंह भी हारे हैंl तीसरा उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अतिशी मारलेना के लिए प्रचार किया था लेकिन वह भी हारी हैl 

#Bhopal दिग्विजय सिंह जी आपके लिए उचित सांसद हैं.. वो नेक, नीयतमंद हैं और जनता की ज़रूरतों के प्रति सहानुभूति से भरे हैं! याद रखिए- इस बार वोट भोपाल के लिए, आपके लिए! #LokSabhaElections2019 Good luck Digvijay sir! ⁦@digvijaya_28⁩ ⁦@INCIndia⁩ ⁦@RahulGandhipic.twitter.com/EDfj5S3ELx

— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 12, 2019

इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के लिए भी चुनावी रैली की थी लेकिन यह भी जबरदस्त तरीके से शिकस्त खाए हैंl गौरतलब है कि स्वरा भास्कर इन लोगों के लिए गुडलक लाने में फेल रही हैl वहीं नरेंद्र मोदी की अगवानी में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई हैl 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 Result: Prakash Raj ने कहा,’एक जोर का चांटा मेरे मुंह पर पड़ा है लेकिन...

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी