फ़िल्म फेस्टिवल में कोंकणा का डबल धमाका, बेस्ट डायरेक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड

फेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म चुनी गई 'मुक्ति भवन' को शुभाशीष भूटियानी ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में आदिल हुसैन और ललित बहल ने मुख्य किरदार निभाए।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 06:10 PM (IST)
फ़िल्म फेस्टिवल में कोंकणा का डबल धमाका, बेस्ट डायरेक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड
फ़िल्म फेस्टिवल में कोंकणा का डबल धमाका, बेस्ट डायरेक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड

मुंबई। न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल (NYIFF) में कोंकणा सेन शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कम एक्ट्रेसेज कर पाती हैं। कोंकणा ने इस फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड जीते हैं, जबकि 'मुक्ति भवन' को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया है। 

कोंकणा को उनकी डायरेक्टोरिटल डेब्यू फ़िल्म 'अ डेथ इन द गंज' के लिए बेस्ट डायरेक्टर और 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है। ग़ौर करने वाली बात ये है, कि दोनों ही फ़िल्मों के शीर्षक अंग्रेजी भाषा में दिए गए हैं। 'अ डेथ इन द गंज' थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें रणवीर शौरी, विक्रांत मैसी, कल्कि कोचलिन, तिलोत्तमा शोम, गुलशन देवैया, तनुजा और स्वर्गीय ओम पुरी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। वहीं 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रकाश झा इसके प्रोड्यूसर हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रूस ली पर बायोपिक फ़िल्म डायरेक्ट करेंगे मिस्टर इंडिया शेखर कपूर

ये फ़िल्म पिछले दिनों सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन के साथ खींचतान को लेकर ख़बरों में रह चुकी है। सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के बोल्ड कंटेंट को देखते हुए इसे प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया था। बाद में फ़िल्म सर्टिफिकेट एपेलेट ट्रिब्यूनल ने इसे सेंसर बोर्ड के रवैए की आलोचना करते हुए एडल्ट प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए थे। 

यह भी पढ़ें: दुनिया बचाने आ रही है हॉलीवुड की ये बाहुबली Wonder Woman

फेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म चुनी गई 'मुक्ति भवन' को संजय भूटियानी ने प्रोड्यूस किया, जबकि शुभाशीष भूटियानी ने इसे डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में आदिल हुसैन और ललित बहल ने मुख्य किरदार निभाए। 'मुक्ति भवन'' पिता-पुत्र के रिश्तों की कहानी है। नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स में भी इस फ़िल्म को स्पेशल मेंशन मिला चुका है। न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल 30 अप्रैल से 7 मई तक न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। 

chat bot
आपका साथी