बिहार की कौशल्या ने केबीसी में जीते साढ़े बारह लाख

चर्चित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सोमवार रात बिहार के भोजपुर जिले की बेटी कौशल्या ने महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 10:11 AM (IST)
बिहार की कौशल्या ने केबीसी में जीते साढ़े बारह लाख

आरा। चर्चित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सोमवार रात बिहार के भोजपुर जिले की बेटी कौशल्या ने महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि जीत ली।

11 सितंबर को प्रसारित एपिसोड में कौशल्या ने ऐतिहासिक प्रेमी युगल जोडिय़ों से संबंधित सवाल का जवाब देकर प्रतियोगिता में पदार्पण किया था। पांच हजार की राशि से शुरुआत करने के बाद 12 लाख 50 हजार तक की राशि जीतने के क्रम में कौशल्या को कई बार मानसिक रूप से जूझना भी पड़ा।

फोन पर बातचीत में कौशल्या ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होना ही उसके लिए सुखद एहसास था। वहीं, महानायक अमिताभ बच्चन का सामना करना भी कौतूहल से कम नहीं था। हालांकि बच्चन के सरल स्वभाव के कारण उन्हें सामान्य होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

क्लिक करके देखिए, केबीसी ने किस-किस को बनाया करोड़पति

पढ़ें: केबीसी के इस बोर्ड से हरियाणा में मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी