पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की बात, करण जौहर और अक्षय कुमार हुए सेशन में शामिल

अक्षय कुमार और करण जौहर दोनों ने प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित सेशन में हिस्सा लिया था।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:02 AM (IST)
पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की बात, करण जौहर और अक्षय कुमार हुए सेशन में शामिल
पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की बात, करण जौहर और अक्षय कुमार हुए सेशन में शामिल

मुंबई। सिनेमा को लेकर दिल्ली में कई आयोजन होते रहे हैं जिसमें नेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई है। इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा को लेकर बातचीत की जिसमें मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए। 

इसको लेकर करण जौहर ने ट्विट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना बहुत शिक्षाप्रद रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे। मीडिया और एंटरटेनमेंट रिप्रेंजेंटेटिव्स को बहुत सॉलिड सीख दी। करण जौहर ने इस ट्विट के साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रही हैं। 

It was enlightening to hear the honourable Prime Minsiter @narendramodi share his views on our Industry’s soft power status and the strength of our cinema...he gave our media and entertainment representatives a patient and solid hearing....thank you Sir!! pic.twitter.com/BIl8ubQwYa

— Karan Johar (@karanjohar) December 18, 2018

इस आयोजन को लेकर अक्षय कुमार ने भी ट्विट किया है। वे लिखते हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने समय निकाला और हमारी इंडस्ट्री से जुड़े इश्यू को लेकर बातचीत की। और दिए गए सुझाव को लेकर सकारात्मक तरह से पूरा करने का आश्वासन दिया।  

Heartfelt thank you to the honorable Prime Minister @narendramodi ji for taking out time to hear us at length, discuss issues pertaining to our industry and assuring positive consideration of suggestions. pic.twitter.com/ShGfr0Jlvu — Akshay Kumar (@akshaykumar) December 18, 2018

यह भी पढ़ें: #MeToo पर बोलने से कन्नी काट गईं सारा अली खान, आख़िर क्यों

फिल्मों की बात करें तो करण जौहर फिल्म तख्त को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे।करण जौहर ने इस साल 9 अगस्त को इस फिल्म के बारे में और इसकी स्टारकास्ट को लेकर जानकारी दी थी। अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी को लेकर व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।  

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार की पत्नी सायरा ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी से की गुजारिश, अपनी सम्पत्ति खोने का डर

chat bot
आपका साथी