कंगना बोलीं, लोग मेरी कब्र पर लिखेंगे रानी लक्ष्‍मीबाई यहां मरीं...

कंगना रनोट का कहना है कि लोग उनकी कब्र पर लिखेंगे रानी लक्ष्‍मीबाई यहां मरी थीं। फिल्‍म 'क्‍वीन' में एक साधारण लड़की का किरदार निभाने के बाद कंगना को 'बॉलीवुड क्‍वीन' का टैग मिला था। इस फिल्‍म के लिए कंगना को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया। अब जल्‍द

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 03:24 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 03:48 PM (IST)
कंगना बोलीं, लोग मेरी कब्र पर लिखेंगे रानी लक्ष्‍मीबाई यहां मरीं...

मुंबई। कंगना रनोट का कहना है कि लोग उनकी कब्र पर लिखेंगे रानी लक्ष्मीबाई यहां मरी थीं। फिल्म 'क्वीन' में एक साधारण लड़की का किरदार निभाने के बाद कंगना को 'बॉलीवुड क्वीन' का टैग मिला था। इस फिल्म के लिए कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। अब जल्द ही कंगना एक फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

राम गोपाल वर्मा पर 10 लाख का जुर्माना

वैसे कंगना को अपने लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टैग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, खासतौर पर 'क्वीन'। कंगना कहती हैं, 'बॉलीवुड की 'क्वीन' का टैग मुझे काफी फनी लगता है। फिल्म 'क्वीन' करने के बाद मुझे यह टैग दिया गया था, तो क्या कुछ दिनों बाद मुझे रानी लक्ष्मीबाई कहा जाएगा?'

सलमान ने इतनी सारी बहनों संग ली सेल्फी, देखें राखी की और तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने जा रही हूं। मुझे लगता है कि इस फिल्म के बाद लोग मेरी कब्र पर लिख देंगे कि रानी लक्ष्मीबाई यहां मरी थीं। ये सब मुझे काफी मजाकिया लगाता है। लेकिन इसके बारे में हम कुछ कर नहीं सकते।'

क्या आप जानते हैं ‘राधिका आप्टे’ के बारे में इन बातों को

हालांकि कंगना ने माना कि फिल्म 'क्वीन' ने उनके करियर का रुख ही बदल दिया है। अब उनके पास ढेरों बड़ी फिल्मों के ऑफर आते हैं। कंगना को लगता है कि 'क्वीन' के बाद उनकी जिंदगी रंगीन हो गई है। 'रानी लक्ष्मीबाई' के अलावा कंगना के पास हंसल मेहता की 'सिमरन' और विशाल भारद्वाज की 'रंगून' भी है और अभी उनकी फिल्म 'कट्टी बट्टी' प्रदर्शित होने जा रही है।

chat bot
आपका साथी