Kangana Ranaut Tweet: ‘याद रख बाबर इतिहास फिर ख़ुद को दोहराएगा, ये राम मंदिर फिर बनेगा जय श्री राम’

शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच कुछ दिन पहले हुई ज़ुबानी जंग के बाद सोमवार को बीएमसी अधिकारियों ने एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 01:25 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:25 PM (IST)
Kangana Ranaut Tweet: ‘याद रख बाबर इतिहास फिर ख़ुद को दोहराएगा, ये राम मंदिर फिर बनेगा जय श्री राम’
Kangana Ranaut Tweet: ‘याद रख बाबर इतिहास फिर ख़ुद को दोहराएगा, ये राम मंदिर फिर बनेगा जय श्री राम’

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना अब आमने-सामने आ गए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच कुछ दिन पहले हुई ज़ुबानी जंग के बाद सोमवार को बीएमसी अधिकारियों ने एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा। इसके बाद आज बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना के ऑफिस पर बुल्डोज़र चलाना शुरू कर दिया है।

एक तरफ जहां कंगना का आवासीय दफ्तर तोड़ा जो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कंगना का कहना है कि वो इसका मज़बूती से सामना करेंगी और हार नहीं मानेंगी। एक्ट्रेस इस मामले को लेकर लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर रही हैं और अपने ऑफिस की तस्वीरें शेयर रही हैं। कंगना का कहना है कि ये ऑफिस उनके लिए सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक मंदिर है। वहीं, एक्ट्रेस ने बीएमसी अधिकारियों की तुलना बाबर से की है।

कंगना ने अपने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू होने से पहले ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो परिवार के साथ पूजा करती नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं, राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा, राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम’।

मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020

इसके बाद कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर की कुछ और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बीएमसी अधिकारी तोड़फोड़ करवाते नज़र आ रहे हैं। कंगना ने ट्विटर पर तोड़फोड़ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कभी ग़लत नहीं होती और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर देते हैं। यही वजह है कि मेरी मुंबई अब पीओके बन गयी है। दूसरी तस्वीर के साथ कंगना सिर्फ़ पाकिस्तान लिखा। इसके साथ कंगना ने Death Of Democracy हैशटैग का प्रयोग किया।

I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020

Pakistan.... #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020

chat bot
आपका साथी