Kangana Ranaut का नया ट्वीट- 'मेरे साथ करियर शुरू करके सफल हुए फ़िल्ममेकर कपूर, ख़ान और कुमारों के पास चले गये'

कंगना इन दिनों अपनी स्पाई-एक्शन फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रही हैं। इस फ़िल्म को रजनीश राज़ी घई डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना ने 2006 की फ़िल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 09:06 PM (IST)
Kangana Ranaut का नया ट्वीट- 'मेरे साथ करियर शुरू करके सफल हुए फ़िल्ममेकर कपूर, ख़ान और कुमारों के पास चले गये'
Kangana Ranaut in news for her tweets. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार को अपने मेरिल स्ट्रीप वाले ट्वीट के लिए सोशल मीडिया में छायी रहीं कंगना रनोट ने बुधवार को फिर एक ट्वीट करके बहस को बॉलीवुड के कपूर, ख़ान और कुमारों की तरफ़ मोड़ दिया। कंगना ने ट्वीट करके उन फ़िल्ममेकर्स पर तंज कसा, जिन्होंने अपने करियर कंगना के साथ शुरू किये, मगर जब सफल हो गये तो कपूर, ख़ान और कुमारों को फ़िल्मों में लेने लगे। हालांकि, कंगना इस ट्वीट के ज़रिए नायिका-प्रधान फ़िल्में बनाये जाने पर भी ज़ोर दिया।

कंगना इन दिनों अपनी स्पाई-एक्शन फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रही हैं। इस फ़िल्म को रजनीश राज़ी घई डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना ने रजनीश के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा- भारत के कई अग्रणी फ़िल्मकारों ने मेरे साथ अपना करियर शुरू कया था। जब सफल हो गये तो वो सिर्फ़ कपूरों, ख़ानों और कुमारों के साथ ही फ़िल्म बनाते हैं। इसके बाद कंगना ने मज़ाक करते हुए लिखा- प्रिय दोस्तों, जब हमारे मुखिया रजनीश टॉप के फ़िल्मकार बन जाएं तो उन्हें याद दिला देना कि नायिका-प्रधान फ़िल्में भी कभी-कभार बनाते रहे हैं।

बता दें, धाकड़ से रजनीश फ़िल्मों में निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। इससे पहले वो विज्ञापन फ़िल्में बनाते रहे हैं। धाकड़ में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म में कंगना स्पाई एजेंट अग्नि के रोल में हैं, जबकि अर्जुन रूद्रवीर नाम के नेगेटिव रोल में हैं। 

Many of India’s leading filmmakers started their careers with me, when they become successful then they only go after Khans, Kapoors or Kumars. Dear friends when our chief @RazyGhai becomes a top filmmaker please remind him to do women centric films also once in a while #Dhaakad pic.twitter.com/jFoAQzhmWM

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2021

बता दें, कंगना ने 2006 की फ़िल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। गैंगस्टर से पहले अनुराग मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के साथ हिट फ़िल्म मर्डर बना चुके थे। बाद में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बर्फी बनायी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड थीं। 2011 में आनंद एल राय ने कंगना के साथ तनु वेड्स मनु बनायी। बतौर निर्देशक आनंद की यह पहली बड़ी कामयाबी थी।

आनंद ने 2018 की फ़िल्म ज़ीरो में शाह रुख़ ख़ान को निर्देशित किया था। यह फ़िल्म नहीं चली। कंगना के करियर की एक और चर्चित फ़िल्म क्वीन का निर्देशन विकास बहल ने किया था। स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर विकास की यह पहली फ़िल्म थी और बड़ी कामयाबी। इसके बाद विकास ने शाहिद कपूर के साथ शानदार बनायी, जो फ्लॉप रही। 2019 में आयी सुपर 30 में विकास ने ऋतिक रोशन को निर्देशत किया, जो हिट रही। 

chat bot
आपका साथी