'मणिकर्णिका' का फ़र्स्ट लुक जारी, देखिए पहली बार कंगना रनौत का वीरांगना अवतार

फ़िल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी एक बहुत बड़े स्तर पर शूट हुई फ़िल्म है, जिसमें साहस शक्ति और प्रतिबद्धता की कहानी दर्शायी गयी हैl

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 07:13 AM (IST)
'मणिकर्णिका' का फ़र्स्ट लुक जारी, देखिए पहली बार कंगना रनौत का वीरांगना अवतार
'मणिकर्णिका' का फ़र्स्ट लुक जारी, देखिए पहली बार कंगना रनौत का वीरांगना अवतार

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया हैl इस फ़िल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में कंगना रनौत नज़र आएंगीl

फ़िल्म के पोस्टर पर कंगना को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के अंदाज में देखा जा सकता है। घोड़े पर सवार वीरांगना के गेटअप में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के चित-परचित अंदाज़ में दिख रही हैं, जो आप पहले भी विभिन्न तस्वीरों के ज़रिए देखते रहे हैं। गौरतलब है कि 1857 में ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ़ जब भारतीय स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ रहे थे तो स्वाधीनता की इस जंग में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अपने बेटे दामोदर राव को पीठ पर बांधकर लड़ने पहुंची थींl इस लड़ाई में वह वीरगति को प्राप्त हो गई थींl इस इतिहास प्रसिद्ध वाकये को ही इस पोस्टर पर जगह दी गयी है। 

 

गौरतलब है कि फ़िल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी एक बहुत बड़े स्तर पर शूट हुई फ़िल्म है, जिसमें साहस शक्ति और प्रतिबद्धता की कहानी दर्शायी गयी हैl रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी इस फ़िल्म में उनके विभिन्न पहलुओं का फ़िल्मी रुपांतरण है। रानी लक्ष्मीबाई अपनी नेतृत्व क्षमता, युद्ध कौशल और वीरता के लिए जानी जाती हैं, जिसे इस फ़िल्म में दिखाया गया है। इस फ़िल्म के लिए कंगना रनौत ने तलवारबाज़ी से लेकर घुड़सवारी तक का प्रशिक्षण लिया है। 

फ़िल्म का निर्देशन कृष ने किया है, जबकि कहानी बाहुबली सीरीज़ के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।  फ़िल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ के लिए निर्धारित है। स्वतंत्रता दिवस पर फ़िल्म के प्रचार का इस पोस्टर के माध्यम से प्रचार शुरू कर दिया हैl रानी लक्ष्मीबाई का भारत के स्वतंत्रता संग्राम से अटूट नाता है, जिसके चलते इसके प्रचार की शुरुआत के लिए 15 अगस्त का दिन चुना गयाl 

chat bot
आपका साथी