मॉम तनूजा से ये बातें जो काजोल ने सीखी, बेटी निसा भी उसी रास्ते पर है

तकनीकी रूप से और समय के हिसाब से निसा बिल्कुल वक्त के साथ हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि वह 24 घंटे फोन पर रहें.

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:28 PM (IST)
मॉम तनूजा से ये बातें जो काजोल ने सीखी, बेटी निसा भी उसी रास्ते पर है
मॉम तनूजा से ये बातें जो काजोल ने सीखी, बेटी निसा भी उसी रास्ते पर है

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। काजोल का मानना है कि जिस तरह उनकी मां तनुजा ने उन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा हर बात को रखने की आजादी दी, अपने निर्णय लेने की आजादी दी है. वह भी अपनी बेटी निसा और युग के साथ कुछ वैसे ही बर्ताव करती हैं.

काजोल ने कहा कि वह कभी अपनी बातें निसा पर थोपती नहीं हैं. वह कहती हैं कि मैं जिस तरह से फोकस्ड थी. मेरी बेटी निसा भी उतनी ही फोकस्ड है. जब निसा 8वीं क्लास में पढ़ रही थीं, उस वक्त से मुझे आश्चर्य होता है कि उसे पता है कि क्या करना है. उसके दिमाग में सब कुछ क्लीयर था. काजोल कहती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया से रूबरू कराने वाली और इंस्टाग्राम वगैरह सिखाने वाली वही हैं. वह कहती हैं कि उनकी बेटी ही कई दिनों तक उनकी एडमिन रही और उन्होंने तस्वीरें शेयर करने से लेकर सारे फंक्शंस सिखाये.

काजोल, साथ ही यह बात जोड़ती हैं कि तकनीकी रूप से और समय के हिसाब से निसा बिल्कुल वक्त के साथ हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि वह 24 घंटे फोन पर रहें. वह किताबें पढ़ने और म्यूजिक सुनने में अधिक दिलचस्पी लेती हैं. इन दिनों वह विदेश में पढ़ाई कर रही हैं. काजोल कहती हैं कि वह निसा को हर मोमेंट पर मिस करती हैं. काजोल ने यह भी कहा कि जिस तरह मैं जिंदगी की हर बात को लेकर सीरियस नहीं हूं और उसको लेकर शोर-शराबा नहीं करती हूं, मेरी बेटी भी ऐसा कुछ नहीं करती. वह जिंदगी को लेकर फोक्सड है लेकिन ओवर रियेक्ट करने की उसकी आदत नहीं है.

बता दें कि काजोल की आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां के किरदार में है, जो अपने बच्चे की जिंदगी की हर बात में दखल देती है.

यह भी पढ़ें: गुप्त वाली डेंजरस काजोल याद है न, फिर से बन सकती हैं विलेन, मगर एक शर्त है

chat bot
आपका साथी