इंडियन आइडल के युवा जवान को सलाम

कल्पना कीजिये कि एक पांच साल का बच्चा गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिर गया। उसे कितनी असहनीय पीड़ा हुई होगी और साढ़े तीन वर्ष उसने अस्पताल में गुजारे। वह खुद को शीशे में भी नहीं देख पाता था और अपने घर की चारदीवारी में कैद होकर रह गया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 08:51 AM (IST)
इंडियन आइडल के युवा जवान को सलाम

मुंबई। कल्पना कीजिये कि एक पांच साल का बच्चा गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिर गया। उसे कितनी असहनीय पीड़ा हुई होगी और साढ़े तीन वर्ष उसने अस्पताल में गुजारे। वह खुद को शीशे में भी नहीं देख पाता था और अपने घर की चारदीवारी में कैद होकर रह गया।

अश्लीलता केस में सनी लियोन पुलिस के समक्ष पेश

अब जरा सोचिये कि वही लड़का 11 वर्ष की उम्र में अदम्य जोश और आत्मविश्वास से भरपूर है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसा दिखता है। जी हां, उस लड़के का नाम है गौरव शर्मा, इस बच्चे ने उसके साथ हुई खौफनाक दुर्घटना को प्रेरणा के रूप में लिया और जिंदगी को भरपूर जीने का सबक सीखा। वह गायन सीखता है और उसने सभी गाने एवं धुनें टीवी से सीखी हैं। उसे अपनी सोसायटी के दोस्तों के साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना पसंद है। वह अपने पिता की हर दिन खेतों में मदद करता है, कीचड़ के साथ खेलता है और पंप उठाने व खेती में उनका हाथ बंटाता है।

हरियाणवी कवि राठी ने बिग बी को भेजा नोटिस

यदि यह ज्यादा प्रेरणादायक नहीं लगा तो कहानी कहने के अंदाज में भगत सिंह का गाना गाते सुनिये और देशभक्ति पर उससे बातचीत कीजिये।सलीम मर्चेंट ने कहा, 'मैं देश के प्रति उसके समर्पण एवं भावना को देखकर दंग हूं। यह व्यवहार एवं कभी हार न मानने वाला उसका जोश बहुत कम देखने को मिलता है। निश्चित रूप से उसे देखकर मैं बहुत रोमांचित हो गया। मेरे रोंगटे खड़े हो गये और मुझे अहसास हुआ कि मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं। क्या आवाज है। क्या आत्मविश्वास है। क्या लड़ाकू बच्चा है एवं क्या प्रेरणास्रोत है। वह भगत सिंह का सच्चा अनुयायी है और उनके जैसा ही देशभक्त एवं योद्धा है। मैं इस युवा सैनिक को सलाम करता हूं, जोकि सीमा पर जाकर अपने देश के लिए लड़ने की चाहत रखता है। यदि हमारे पास उस जैसे और युवा हों, यकीन मानिये कि हमारी दुनिया आसमान छू सकती है।'

आलिया भी हुईं कंगना की दीवानी, ट्वीट कर की तारीफ

विशाल डडलानी ने बताया, 'भगत सिंह को याद कर, तुमने इस मंच को पवित्र कर दिया है। शहीद भगत सिंह बेहद साहसी इंसान थे, जिन्होंने अपने देश के लिए न सिर्फ अपनी जिंदगी न्यौछावर कर दी, बल्कि उन जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही हम आज इस खुले एवं आजाद देश में जी रहे हैं। मैं अपना सिर झुकाता हूं और पूरी विनम्रता के साथ उन्हें श्रृद्धांजलि देता हूं। यह गाना गाकर, गौरव ने मेरा दिल जीत लिया और मुझे पूरी तरह इमोशनल बना दिया।'

गौरव की प्रशंसा यहीं नहीं समाप्त हुई। जजेस इतना प्रसन्न थे कि उन्होंने ताली बजाना जारी रखा। शालमली खुद को नहीं रोक सकी और उनकी आंखों से आंसू छलक आये। विशाल भी स्टेज पर जाने और इस युवा सैनिक को गले लगाने से खुद पर काबू नहीं रख सके। तीनों जजेज़ ने जब गौरव से पूछा कि वह क्या बनना चाहता है, तो उसने बिनापलक झपकाये जवाब दिया कि अपने देश की सेवा करने के लिए वह सेना में जाना चाहता है, उसके इस जवाब को सुनकर वास्तव में सभी इमोशनल हो गये।

'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक में सलमान का पूरा चेहरा भी सामने आया

विशाल भावुक होकर कहते हैं, 'वह वाकई में एक 'शेर' है और इंडियन आइडल के जजेज़ के रूप में, हमें कुछ ऐसा करना था, जिससे हम उसे प्रेरित कर सकें और उसके दिल में अपनी एवं इंडियन आइडल की यादें ताजा रख सकें। तो समय बर्बाद किये बिना, हम तीनों ने उसकी शिक्षा स्पांसर करने का निर्णय किया। हम हर संभव तरीके से उसकी आर्थिक मदद करेंगे, ताकि भविष्य में वह सिर्फ एक आर्मी मैन नहीं बल्कि एक अधिकारी बन सके।'

chat bot
आपका साथी