सोनाक्षी सिन्‍हा ने बताया, कॉलेज के दिनों में उनके साथ भी हो चुकी हैं ऐसी हरकतें

दो सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्‍म 'अकीरा' में दिखाया जाएगा कि सोनाक्षी जोधपुर से मुंबई आती हैं, जहां कॉलेज में दाखिला लेती हैं और गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 04:33 PM (IST)
सोनाक्षी सिन्‍हा ने बताया, कॉलेज के दिनों में उनके साथ भी हो चुकी हैं ऐसी हरकतें

नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अकीरा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनका एक्शन अवतार नजर आने वाला है। इस फिल्म में रैगिंग का मुद्दा उठाया गया है और 'दबंग' सोनाक्षी का कहना है कि वो भी कॉलेज के दिनों में इसका शिकार हो चुकी हैं।

नरगिस फाखरी ने खोला राज, इस जानलेवा बीमारी के कारण छोड़ा था भारत

'आइएएनएस' के मुताबिक, सोनाक्षी ने बताया, फिल्म (अकीरा) में रैगिंग के मुद्दे को उठाया गया है। मैं श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी वुमेन्स यूनिवर्सिटी में इससे गुजर चुकी हूं, जो कि लड़कियों का कॉलेज था, मगर यह एक दूसरे से दोस्ती करने का एक तरीका था।' बकौल सोनाक्षी, 'जिन लोगों ने मेरी रैगिंग की या मैंने जिनकी की, आज वे सभी दोस्त हैं। मुझे लगता है कि यह मजेदार प्रक्रिया होनी चाहिए, ना कि किसी छात्र या बच्चे को जिंदगी भर के लिए चोट पहुंचाने वाला हो।'

दीपक तिजोरी की जिस बेटी का हो गया था किडनैप, वो हो गई हैं इतनी ग्लैमरस

दो सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'अकीरा' में दिखाया जाएगा कि सोनाक्षी जोधपुर से मुंबई आती हैं, जहां कॉलेज में दाखिला लेती हैं और गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है। इस फिल्म में अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'अकीरा' को ए आर मुरुगदोस ने निर्देशित किया है, जिन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ 'हॉलीडे' पर काम किया था।

chat bot
आपका साथी