'जिसकी फितरत हो खुली आसमानी...', B Praak की आवाज में रिलीज हुआ Fighter का नया गाना Heer Aasmani

Heer Aasmani Song फाइटर को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं लेकिन मेकर्स फिल्म के गाने लगातार रिलीज कर रहे हैं। अब दो फाइटर के दो गाने शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब सोमवार यानी 8 जनवरी को नया गाना हीर आसमानी (Heer Aasmani Song) रिलीज हो चुका है।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Publish:Mon, 08 Jan 2024 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2024 05:44 PM (IST)
'जिसकी फितरत हो खुली आसमानी...', B Praak की आवाज में रिलीज हुआ Fighter का नया गाना Heer Aasmani
फाइटर नया गाना 'हीर आसमानी' (Photo Instagram)

HighLights

  • फाइटर का नया गाना 'हीर आसमानी'
  • गाने में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर आए नजर
  • 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Heer Aasmani Song: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है।  

'फाइटर' को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन मेकर्स फिल्म के गाने लगातार रिलीज कर रहे हैं। अब दो फाइटर के दो गाने 'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब सोमवार यानी 8 जनवरी को नया गाना  'हीर आसमानी' (Heer Aasmani Song) रिलीज हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Fighter OTT Release: हो गया फाइनल, थिएटर रिलीज के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी दीपिका-ऋतिक की फाइटर

रिलीज हुआ 'हीर आसमानी' गाना

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'हीर आसमानी'  गाने के शेयर किया है। इस गाने में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही हैं, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। गाने में देख सकते कि सभी टेकऑफ के लिए तैयार होते दिखाई देते हैं। एक्टर ने गाने का लिंक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जिसकी फितरत हो खुली आसमानी, ज़मीन पर कैसे बने उसकी कहानी ##HeerAasmani।

बी-प्राक ने दी अपनी आवाज

फाइटर के इस तीसरे गाने को जाने-माने सिंगर बी-प्राक, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी ने मिलकर गया है। इस गाने का संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने तैयार किया है और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यह भी पढ़ें- Fighter का नया गाना Ishq Jaisa Kuch का टीजर आउट, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने बढ़ाया पारा

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा 'फाइटर' में  सिनेमाघरों में 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। फाइटर' मूवी में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर 'शमशेर पठानिया' का किरदार निभाया है, जिन्हें पैटी के नाम से भी जाना जाएगा। तो वहीं, दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर 'मीनल राठौड़' का किरदार निभाती नजर आएंगी।  

chat bot
आपका साथी