Sanjay Dutt Reveals: जब एक्टर ने सुनाई ​थी ड्रग्स के दिनों की दर्दनाक कहानी, कहा- मुंह, नाक से निकल रहा था खून और मां...

फिल्म संजू में Sanjay Dutt के जेल जाने से लेकर उनके ड्रग्स के दिनों की के हर उस पहलु तो बाखूबी दिखाया गया था। वहीं इस बात का खुलासा खुद किया था।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:51 AM (IST)
Sanjay Dutt Reveals: जब एक्टर ने सुनाई ​थी ड्रग्स के दिनों की दर्दनाक कहानी, कहा- मुंह, नाक से निकल रहा था खून और मां...
Sanjay Dutt Reveals: जब एक्टर ने सुनाई ​थी ड्रग्स के दिनों की दर्दनाक कहानी, कहा- मुंह, नाक से निकल रहा था खून और मां...

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉ​लीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 'संजू बाबा' के नाम से फेमस एक्टर संजय दत्त की लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उनकी लाइफ में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और वो सबकुछ रहा है जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। उनकी जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' साल 2018 में रिलीज हुई थी। संजय दत्त ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में  कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज संजय दत्त का जन्मदिन है। उनका जन्म 29 जुलाई, 1959 को मुंबई में हुआ था। आज संजय अपने परिवार और फैंस के साथ अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज हम आपको संजय दत्त के जन्मदिन पर उनकी लाइफ के उन पलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे याद करके वह आज भी कांप जाते हैं। 

संजय दत्त की फिल्म 'संजू' में उनके जीवन के हर उस पहलुओं को दिखाया गया था। इस फिल्म में उनके जेल जाने से लेकर उनके ड्रग्स के दिनों की  के हर उस पहलु तो बाखूबी दिखाया गया था। वहीं इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ​दिए अपने स्पीच में भी किया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जो जमकर वायरल हुआ था। उनके इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

 

View this post on Instagram

Here is #sanjaydutt taking about his drugs addiction and how his dad got him out of it. When a drug peddler again approached him again, it was his one second decision which changed his life #Throwback #drugsaddiction #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Apr 13, 2020 at 2:35am PDT

इस वीडियो में संजय दत्त अपनी ड्रग्स की लत के बारे में कहते हैं, 'सुबह का वक्त था और मुझे बहुत जोरों की भूख लगी थी। मुझे नहीं पता था मेरी मां उस वक्त तक गुजर चुकी थीं। मैंने अपने नौकर से कहा कि मुझे खाना दे दीजिए। उसने मुझसे कहा बाबा दो दिन हो गए आपने खाना नहीं खाया, बस सोते रहे। इसके बाद मैं उठा और सीधा बाथरूम में गया और मैंने अपने आपको देखा तो मैं मरने की हालत में था। मेरे मुंह और नाक से खून निकल रहा था।'

 

View this post on Instagram

Even though my parents are not here with me today, but their blessings and teachings will always remain with me. They have been my very first teachers, guiding my every step in life. #HappyGuruPurnima to all 🙏🏻😇

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on Jul 4, 2020 at 11:07pm PDT

संजय दत्त आगे कहते हैं, 'मैं अपनी हालत देखकर डर गया था और सुबह सात बजे अपने पिता के पास गया और कहा कि मुझे मदद की जरूरत है। मुझे ड्रग्स की लत लग गई हैं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं। मेरी बातें सुनकर वह भी काफी दुखी थे। इसके बाद वह मुझे अमेरिका पुनर्वास केंद्र ले गए। वहां मैं दो साल रहा। लेकिन पहले साल ऐसा लगा कि मैं बार फिर से ट्राई करूं, लेकिन मैंने कहा नहीं, न करूंगा न करने दूंगा।' वहीं संजय ने आगे कहा, 'इसके बाद जब मैं अमेरिका से अपना इलाज करा कर वापस मुंबई वापस लौटा तो गेट पर मुझसे मिलने गेट पर एक पु

 

View this post on Instagram

The pillars of our family! I miss you Mom & Dad ♥️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on May 25, 2019 at 12:16am PDT

राना ड्रग्स पेडलर दोबारा आ गया। सुबह के सात बजे थे। जब मिलने गया तो देखा जो ड्रग्स पेडलर था, वो मिलने आया था। उसने मुझसे कहा कि बाबा एक ये नया माल आया है आपके लिए लाया हूं। ये आप फ्री में रख लो। उस वक्त मेरे पास सिर्फ सेंकड भर का समय था ये तय करने के लिए कि ड्रग्स ले लूं कि नहीं। उस एक सेकंड में मैंने तय किया कि अब मैं अपनी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लूंगा।'

 Photo Credit- Sunjay Dutt Instagram

chat bot
आपका साथी