Govinda को ऑफ़र हुई थी Avatar, दावे का मज़ाक उड़ने के बाद ट्रोलर्स पर भड़के 'ची ची'

Govinda reacts on Trolling जब गोविंदा से पूछा गया कि लोग यह यक़ीन क्यों नहीं कर पा रहे हैं कि गोविंदा को अवतार ऑफ़र हो सकती है उन्होंने कहा कि वो एक मास एंटरटेनर थे और...

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 08:17 AM (IST)
Govinda को ऑफ़र हुई थी Avatar, दावे का मज़ाक उड़ने के बाद ट्रोलर्स पर भड़के 'ची ची'
Govinda को ऑफ़र हुई थी Avatar, दावे का मज़ाक उड़ने के बाद ट्रोलर्स पर भड़के 'ची ची'

नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Reacts on his trolling after his claim to turn down Avatar: गोविंदा पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे थे। एक चैनल के कार्यक्रम में गोविंदा ने कहा था कि हॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्ममेकर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने उन्हें अवतार (Avatar) फ़िल्म ऑफ़र की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। गोविंदा के इस बयान का सोशल मीडिया में जमकर मज़ाक उड़ाया गया। उन पर ख़ूब सारे मीम बने। मगर, इन सबसे अप्रभावित गोविंदा अपनी बात पर डटे हुए हैं और मज़ाक उडा़ने वालों को करारा जवाब दिया है।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में गोविंदा ने कहा, मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि लोग कह रहे हैं, गोविंदा जैसा इंसान जेम्स कैमरून की फ़िल्म को कैसे ठुकरा सकता है। मैं समझ सकता हूं कि इसका क्या मतलब है। मैं उनके विचारों की क़द्र करता हूं। वो भी अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यह कहना कि गोविंदा को वौ ऑफ़र कैसे मिल गया, ग़लत है। ऐसा नहीं कि मेरी औकात नहीं है। यह व्यवहार पक्षपातपूर्ण है। 

यह भी पढ़ें: गोविंदा ने ठुकराई थी जेम्स कैमरून की अवतार, देखिए सोशल मीडिया का रिएक्शन  

जब गोविंदा से पूछा गया कि लोग यह यक़ीन क्यों नहीं कर पा रहे हैं कि गोविंदा को अवतार ऑफ़र हो सकती है, उन्होंने कहा कि वो एक मास एंटरटेनर थे और इस टैग के साथ उन्होंने कोई दिक्कत नहीं है। मुझे कभी सुपरस्टार नहीं माना गया था। मुझे लेखों में हमेशा विरार का छोकरा लिखा गया। 

बताते चलें कि इंडिया टीवी के आपकी अदालत कार्यक्रम में गोविंदा ने दावा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार ऑफ़र की थी। ची ची ने फ़िल्म इसलिए ठुकरा दी,क्योंकि इसके लिए कैमरून ने 410 दिन मांगे थे और उन्हें अपना शरीर नीला करने के लिए कहा गया था।

उन्होंने दावा किया था कि Avatar का टाइटल उन्होंने ही सुझाया था। गोविंदा ने यह भी कहा था कि उन्होंने सिर्फ़ अवतार नहीं, बल्कि गदर एक प्रेम कथा, ताल, देवदास, नायक, चांदनी और स्लमडॉग मिलियनरे भी ऑफ़र की गयी थीं। 

यह भी पढ़ें: गोविंदा ने 49 साल में क्यों की दूसरी शादी, 4 साल तक छिपाई थी पहले वाली

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी