Exclusive: फिल्म 'मिरर गेम' से है इस विस्फोटक श्रीलंकन Cricketer का खास कनेक्शन

फिल्म 'मिरर गेम' का निर्देशन वी शर्मा ने किया है जो कि 2 जून को रिलीज़ हो रही है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 03:58 PM (IST)
Exclusive: फिल्म 'मिरर गेम' से है इस विस्फोटक श्रीलंकन Cricketer का खास कनेक्शन
Exclusive: फिल्म 'मिरर गेम' से है इस विस्फोटक श्रीलंकन Cricketer का खास कनेक्शन

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'मिरर गेम' के लिए जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में फिल्म अभिनेत्री पूजा बत्रा ने बताया कि उनकी फिल्म को बेस्ट विशेस श्रीलंका के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दिया है। फिल्म 'मिरर गेम' में एक अहम भूमिका में नज़र आनेवाली अभिनेत्री पूजा बत्रा ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म को बेस्ट विशेस खुद श्रीलंका क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दिया है। पूजा बत्रा कहती हैं, ''सनथ जयसूर्या बहुत अच्छे हैं और बहुत अच्छा लगा जब उन्होंने हमारी फिल्म को विश किया। परवीन डब्बास से भी वह मिले और उनसे मिलना और फिल्म के लिए विशेस लेकर मुझे बहुत खुशी हुई। बहुत गजब के व्यक्ति हैं सनथ जयसूर्या।'' 

यह भी पढ़ें: Exclusive: इंडिया की इस फिल्म में अमरीका की पुलिस ने फ्री में काम किया

इस मौके पर पूजा बत्रा ने यह भी बताया कि वह अब उन फिल्मों में काम करना चाहती हैं जो चैलेंजिंग हों। फिल्म 'मिरर गेम' में पूजा बत्रा के अलावा परवीन डब्बास की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म 'मिरर गेम' एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो अमेरिका में शूट हुई है। इसमें कोई गाना नहीं है। पूजा बत्रा ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इस तरह के विषय पर फिल्में कम बनती हैं लेकिन अगर इस तरह की फिल्में चलें तो फिर इस तरह के विषयों पर भी फिल्म बनाई जाने लगेंगी। फिल्म 'मिरर गेम' का निर्देशन वी शर्मा ने किया है जो कि 2 जून को रिलीज़ हो रही है। 

chat bot
आपका साथी