Exclusive : राम गोपाल वर्मा की आग में पानी डालने की बजाय एेसे बच निकले जैकी श्रॉफ, कह गए कुछ एेसा

फिल्म 'सरकार 3' में जैकी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। रामू की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बायपेयी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 10 Mar 2017 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 10 Mar 2017 03:19 PM (IST)
Exclusive : राम गोपाल वर्मा की आग में पानी डालने की बजाय एेसे बच निकले जैकी श्रॉफ, कह गए कुछ एेसा
Exclusive : राम गोपाल वर्मा की आग में पानी डालने की बजाय एेसे बच निकले जैकी श्रॉफ, कह गए कुछ एेसा

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में नजर आने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ हाल ही में वुमंस डे पर रामू के ट्विट के सवाल पर अपना बचाव करते दिखे। रामू की आग में वे पानी डालने की बजाय बच निकलने की स्थिति में नजर आए।  

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने वुमंस डे पर ट्विट किया था जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था। हालांकि रामू ने माफी मांग ली है लेकिन दूसरे फिल्मस्टार्स इस विवाद से अपने आपको दूर रखने की कोशिश में लगे हैं। रामू की फिल्म 'सरकार 3' में काम कर रहे एक्टर जैकी श्रॉफ भी एेसा ही कुछ करते दिखाई दिए। दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला पत्रकार ने जैकी से रामू के ट्विट विवाद पर सवाल पूछ लिया। सवालों से घिरे जैकी ने समझदारी से जवाब देते हुए कहा कि, 'एक कान से सुन लो और दूसरे कान से निकाल दो। मैं इन सब बातों को नहीं सुनता और यकीन भी नहीं करता। वह बड़ा बच्चा है, उसे समझना चाहिए। उसे एेसा नहीं करना चाहिए था। वह बच्चा नहीं था। मैं किसी को सलाह नहीं देता। मैं अपनी जुवान पर काबू रखता हूं। मुझे नहीं पता किसके दिन में क्या है।' आपको बताते चलें कि, जैकी श्रॉप के बेटे टाइगर श्रॉफ की तुलना रामू ने उर्मिला मातोंडकर से की थी। इसको लेकर हुए सवाल पर जैकी ने कहा कि, 'मेरे बच्चे के बारे में भी बोला था पर मेरी अपनी लक्ष्मण रेखा है, जिसे मैं नहीं लाघुंगा।' इस दौरान जैकी के चेहरे पर तल्खी साफ देखी जा सकती थी।

राखी सावंत ने किया राम गोपाल वर्मा का समर्थन, कहा माफी नहीं मांगनी थी

फिल्म 'सरकार 3' में जैकी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। रामू की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बायपेयी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

chat bot
आपका साथी