Entertainment Top News 16 March: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'तू झूठी, मैं मक्कार', CID के प्रोड्यूसर का निधन

Entertainment Top News 16 March तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार बिजनेस कर रही है फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ कमा चुकी है। इसके अलावा CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया। एंटरटेनमेंट में और क्या हलचल रही यहां पर पढ़ें टॉप 5 खबरें।

By Tanya AroraEdited By: Publish:Thu, 16 Mar 2023 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 16 Mar 2023 11:37 AM (IST)
Entertainment Top News 16 March: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'तू झूठी, मैं मक्कार', CID के प्रोड्यूसर का निधन
Entertainment Top News 16th March Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection to Shivangi Joshi Admitted in Hospital/Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 16 March: मनोरंजन जगत में हर दिन कोई न कोई हलचल होती रहती है। 16 मार्च को भी बॉलीवुड के गलियारों से कई बड़ी खबरें सामने आई। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

इसके अलावा टेलीविजन के लॉन्ग रनिंग शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद सिंगापुर में निधन हो गया, उनके निधन के बाद शिवाजी साटम ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये देखते हैं।

दुनियाभर में 'तू झूठी, मैं मक्कार' ने कमाए 100 करोड़

8 मार्च को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रॉम-कॉम ने थिएटर में दस्तक दी थी। होली के मौके परर रिलीज 'तू झूठी, मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


CID के प्रोड्यूसर का निधन

टेलीविजन के लॉन्ग रनिंग शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सोनी टीवी के शो सीआईडी में ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने अपने सोशल मीडिया पर दी। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


भावुक हुए एम एम कीरावानी

राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किया, लेकिन गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी को असली सम्मान अब मिला है, जिसे पाकर म्यूजिशियन भावुक हो गए। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

https://t.co/va5tOLD1DH

This is something I didn’t expect at all ..tears rolling out of joy ❤️❤️❤️ Most wonderful gift from the Universe 🙏— mmkeeravaani (@mmkeeravaani) March 15, 2023

अस्पताल में एडमिट हुईं शिवांगी जोशी

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अस्पताल में एडमिट है। खुद शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके इसकी जानकारी शेयर की है। उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


बेटे के डेब्यू पर बोले अजय देवगन

अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। उन्होंने मंगलवार शाम ट्विटर हैंडल पर #आस्क भोला सेशन रखा था। इसी बीच उन्होंने अपने बेटे युग के बॉलीवुड में लॉन्च होने का भी खुलासा किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

chat bot
आपका साथी