Emmy Awards 2019 Winners List : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

Emmy Awards 2019 Winners List इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो चुकी है और साल 2018 की तरह इस बार भी एमी अवॉर्ड्स में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ही दबदबा रहा। Photo-Mid day

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 09:42 AM (IST)
Emmy Awards 2019 Winners List : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड
Emmy Awards 2019 Winners List : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

नई दिल्ली,जेएनएन। International Emmy Awards: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो चुकी है और साल 2018 की तरह इस बार भी एमी अवॉर्ड्स में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ही दबदबा रहा। लॉस एंजलिस में आयोजित हुए अवॉर्ड्स में इस बार 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) को 32 कैटेगरी में नॉमिनेट किया था, जिसमें सीरीज ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। साल 2018 की तरह इस बार भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता।

आपको बता दें कि ये एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) का 71वां संस्करण था। इस बार का एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए खास था, क्योंकि भारत से अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' को नॉमिनेट किया गया था। वहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, अवॉर्ड्स पाने में भारत चूक गया।

पढ़ें, एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट :

Best Supporting Actor - Comedy: Tony Shalhoub, The Marvelous Mrs. Maisel

Best Supporting Actor - Drama: Peter Dinklage, Game of Thrones

Best Supporting Actress - Drama: Julia Garner, Ozark

Best Supporting Actress - Limited Series or Movie: Patricia Arquette, The Act

Best Drama Series: गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones)

Best Comedy Series: Fleabag

Best Television Movie: Bandersnatch (Black Mirror)

Best Actor - Comedy: Bill Hader, Barry

Best Actor - Drama: Billy Porter, Pose

With Peter Dinklage's win tonight, he is now the winner in this category with the most wins for the same role. He was previously tied with Aaron Paul. #Emmy #Emmys https://t.co/ThbZARkxBx" rel="nofollow — The Emmys® (NATAS) (@TheEmmys) September 23, 2019

An emotional win for Jharrel Jerome, who also becomes the second youngest winner ever in this category! https://t.co/QPVSOmJtZ0" rel="nofollow — The Emmys® (NATAS) (@TheEmmys) September 23, 2019

आपको बता दें कि ऐमी अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री में हो रहे बेहतरीन काम को सराहा जाता है। इसमें नॉमिनेशन मिलने का मतलब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना है।

chat bot
आपका साथी