#BharatKiLaxmi अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हुई दीपिका पादुकोण और पी वी सिंधु!

Deepika Padukone and shuttler PV Sindhu support Bharat Ki Laxmi Movement पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करती हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:44 PM (IST)
#BharatKiLaxmi अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हुई दीपिका पादुकोण और पी वी सिंधु!
#BharatKiLaxmi अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हुई दीपिका पादुकोण और पी वी सिंधु!

नई दिल्ली, जेएनएनl भारतीय शटलर पीवी सिंधु और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' आंदोलन के समर्थन में आगे आई हैं, जिसका उद्देश्य देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

ट्विटर पर पीवी सिंधु ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘समाज तब बढ़ता है जब महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है और उनकी उपलब्धियों को सम्मान दिया जाता है! मैं नरेंद्र मोदी जी का और #BharatKiLaxmi आंदोलन का समर्थन करती हूं। यह भारत की असाधारण महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाती है। इस दिवाली चलो नारीत्व का जश्न मनाते हैं।’

Societies grow when women are empowered and their accomplishments are given a place of pride!

I support PM @narendramodi ji #BharatKiLaxmi movement. It celebrates extraordinary achievements of extraordinary women of India.

This Diwali, let’s celebrate womanhood. pic.twitter.com/SQ9vmifq6u— Pvsindhu (@Pvsindhu1) October 21, 2019

पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम बेटियों को सम्मानित करने के अलावा महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्होंने जनता की भलाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के साथ एक अलग पहचान बनाई है।

India’s Nari Shakti epitomises talent and tenacity, determination and dedication.

Our ethos has always taught us to strive for women empowerment.

Through this video, @Pvsindhu1 and @deepikapadukone excellently convey the message of celebrating #BharatKiLaxmi. https://t.co/vE8sHplYI3" rel="nofollow — Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019

सिंधु द्वारा शेयर किए गए वीडियो का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘भारत की नारी शक्ति, प्रतिभा और दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। हमारे संस्कारों ने हमें हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयास करना सिखाया है।'

 

View this post on Instagram

India’s pride, a champion who has brought home a Gold and lots of glory! 🇮🇳🏸🥇 Happy to have met @pvsindhu1 . Congratulated her and wished her the very best for her future endeavours.

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on Aug 27, 2019 at 1:10am PDT

इस वीडियो के माध्यम से पीवी सिंधु और दीपिका पादुकोण ने #BharatKiLaxmi का उत्सव मनाने का संदेश दिया। इस बीच पीवी सिंधु जल्द ही अपने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगीl जबकि दूसरी ओर दीपिका पादुकोण मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' और कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में नज़र आएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर सामजिक विषयों को लेकर जागरूकता निर्माण करते रहते हैंl इस बार भी उनका प्रयास यही हैंl वह इसके माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को लोगों में जगाना अहम विषय हैंl दीपिका पादुकोण ने फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर ली हैंl वह दोनों फिल्म 83 में भी साथ नजर आएंगेl इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैंl

chat bot
आपका साथी