Cannes Films Festival 2022: आर. माधवन से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक इन सेलेब्स का रेड कार्पेट पर चला जादू

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 के आगाज के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक डिनर के लिए जाते हुए रेड कार्पेट पर पोज दिए हैं जिसमें उनके साथ आर. माधवन नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई सेलेब्स शामिल थे।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 10:08 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 10:08 AM (IST)
Cannes Films Festival 2022: आर. माधवन से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक इन सेलेब्स का रेड कार्पेट पर चला जादू
Cannes Films Festival 2022: R. Madhavan to Nazuddin Siddiqui, these celebs are doing magic on red carpet. photo source @Anitwitter.

नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार से प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। समारोह के आगाज के बाद भारतीय दल और सेलिब्रिटी मेहमानों के लिए एक औपचारिक डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व भारतीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।

इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री के साथ डिनर में शामिल होने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय सिनेमा जगत की दस हस्तियों शामिल थी, जिसमें तीन म्यूजिक इंडस्ट्री से जुडे दिग्गज, प्रसिद्ध अभिनेता आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मामे खान और फिल्म निर्माता शामिल थे। सभी ने आयोजन में शिरकत करते हुए रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पोज दिए।

Union I&B Minister Anurag Thakur, actors Nawazuddin Siddiqui & R Madhavan, filmmaker Shekhar Kapur, CBFC members Prasoon Joshi, Vani T Tikoo & Ricky Kej on the red carpet on the 1st day of #CannesFilmFestival2022

India is the 1st Country of Honour at Marche Du Films #Cannes2022 pic.twitter.com/TQO3udImHE

— ANI (@ANI) May 17, 2022

बता दें, दीपिका इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं और ये पहली बार है, जब कोई बॉलीवुड सेलेब्स कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर भाग ले रहा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण सभी जूरी मेंबर्स के साथ डिनर करने के लिए पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस ब्लैक शिमर शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

भारत के लिए खास है कान फेस्टिवल

ये फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है, जो 17 मई से शुरू हो कर, 28 मई, 2022 तक चलेगा। इस बार का कान फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस समारोह में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है।

पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कान फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर भारत के शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए एक नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा, मार्चे डू फिल्म-फेस्टिवल डी कान में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत की एंट्री के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष, कान फिल्म फेस्टिवल की 75वें वर्षगांठ के साथ-साथ फ्रांस के साथ राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का आनंद ले रहा है।

chat bot
आपका साथी